रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में कुछ दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिला व उसके बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसके अलावा दबंगों पर नकदी और सोने की चेन भी लूटने का आरोप है. मामले पर महिला के पति ने कोतवाली पुलिस में 4 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
रुद्रपुर के रम्पुरा निवासी एक शख्स ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है कि 31 अक्टूबर को जब वह घर के कुछ काम के लिए बाहर गया था तो उस दौरान मुकेश, राकेश, गप्पू उर्फ सतीश, राजकुमार उर्फ नन्हा अपने कुछ साथियों संग मेरे घर में घुस आये. इस दौरान उन सभी ने मेरी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट, गाली-गलौज और अभद्रता की. पत्नी द्वारा जब मारपीट का विरोध किया गया तो दबंग पत्नी की सोने की चेन और घर में रखे करीब 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में महफूस नहीं महिलाएं, 9 महीने में हुईं रेप की 246 घटनाएं
पति ने तहरीर में बताया कि जाते वक्त दबंगों ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने 4 नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.