ETV Bharat / state

Rudrapur Loot Case: 10 दिन पहले हुई शादी, बदमाश घर में घुसकर लूट ले गए सारा माल, दो को किया घायल

रुद्रपुर के सितारगंज में बदमाशों ने एक घर में लोगों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की. विरोध करने पर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात के खुलासे के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं, साथ ही आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 1:04 PM IST

रुद्रपुर: सितारगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर लूट की घटना को दिया अंजाम. बदमाशों ने लाखों की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ किया. वहीं परिवार के दो सदस्यों पर लाठी डंडे और चाकू से वार कर घायल कर दिया. बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. वहीं घायल दोनों भाइयों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों को गठित किया है.

विरोध करने पर दो लोगों को किया घायल: सितारगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा ओम प्रकाश के घर में लूट की घटना को अंजाम देते हुए लाखों की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया गया. बदमाशों ने घटना को अंजाम देने से पहले ओम प्रकाश और उनकी पत्नी को बंधक बनाया. शोर होने पर दोनों बेटे सुनील और कपिल कमरे में पहुंच गए. विरोध किया तो बदमाशों ने सुनील के सिर पर डंडे व कपिल के पेट में चाकू मार कर घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद जैसे तैसे परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें- शराबी बेटे ने की रिटायर्ड फौजी पिता की चाकू से गोदकर हत्या, मामूली विवाद में ली जान

ज्वेलरी और नकदी पर किया हाथ साफ: सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं एसपी सिटी मनोज कत्याल और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली है. साथ ही फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आधा दर्जन बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. 22 फरवरी को ओम प्रकाश का विवाह हुआ था. बदमाशों को अंदाजा था की घर में ज्वेलरी के अलावा नकदी भी हो सकती है. मनोज कत्याल ने कहा कि घटना के खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

रुद्रपुर: सितारगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर लूट की घटना को दिया अंजाम. बदमाशों ने लाखों की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ किया. वहीं परिवार के दो सदस्यों पर लाठी डंडे और चाकू से वार कर घायल कर दिया. बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. वहीं घायल दोनों भाइयों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों को गठित किया है.

विरोध करने पर दो लोगों को किया घायल: सितारगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा ओम प्रकाश के घर में लूट की घटना को अंजाम देते हुए लाखों की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया गया. बदमाशों ने घटना को अंजाम देने से पहले ओम प्रकाश और उनकी पत्नी को बंधक बनाया. शोर होने पर दोनों बेटे सुनील और कपिल कमरे में पहुंच गए. विरोध किया तो बदमाशों ने सुनील के सिर पर डंडे व कपिल के पेट में चाकू मार कर घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद जैसे तैसे परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें- शराबी बेटे ने की रिटायर्ड फौजी पिता की चाकू से गोदकर हत्या, मामूली विवाद में ली जान

ज्वेलरी और नकदी पर किया हाथ साफ: सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं एसपी सिटी मनोज कत्याल और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली है. साथ ही फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आधा दर्जन बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. 22 फरवरी को ओम प्रकाश का विवाह हुआ था. बदमाशों को अंदाजा था की घर में ज्वेलरी के अलावा नकदी भी हो सकती है. मनोज कत्याल ने कहा कि घटना के खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.