ETV Bharat / state

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री निर्मल सिंह बदमाशों के हमले में घायल, अपहरण की कोशिश नाकाम

उधम सिंह नगर में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल पर हमला हुआ है. बदमाशों ने निर्मल सिंह पर हमला कर उनके अपहरण की कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हो सके. घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Nirmal Singh
रुद्रप्रयाग समाचार
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:41 AM IST

Updated : Nov 17, 2022, 1:04 PM IST

रुद्रपुर: लालपुर से किच्छा घर लौट रहे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल पर अज्ञात बदमाशों ने हमला बोल कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पाकर विधायक, सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली.

किच्छा कोतवाली क्षेत्र में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल को स्कॉर्पियो और बाइक सवार बदमाशों ने देर रात हमला कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पाकर विधायक, सीओ और कोतवाली पुलिस के सिपाही अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली. चार माह पूर्व भी बदमाशों द्वारा निर्मल पर हमला किया गया था. घटना के दौरान बदमाशों द्वारा निर्मल सिंह को जबरन स्कॉर्पियो में डालने का प्रयास भी किया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल पर देर रात टोल प्लाजा के पास बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया. घायल को किच्छा सीएससी केंद्र लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल से जानकारी ली. जिसके बाद विधायक तिलक राज बेहड़ भी मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में लोगों का तांता लग गया.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, सरगना फरार

जानकारी के मुताबिक निर्मल सिंह देर रात लालपुर से किच्छा अपने घर आ रहे थे. पनचक्की के पास स्कॉर्पियो और बाइक सवार बदमाशों ने निर्मल सिंह को घेर कर हमला कर दिया. इस दौरान उन्हें जबरन स्कॉर्पियो में डालने का प्रयास किया. लेकिन जैसे तैसे निर्मल सिंह जान बचा कर मौके से भागे. भागकर निर्मल सिंह ने घटना की जानकारी करीबियों को दी. जिसके बाद उन्हें किच्छा अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इससे पूर्व भी निर्मल सिंह पर हमला किया गया था, लेकिन पुलिस शिकायत के बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी.

रुद्रपुर: लालपुर से किच्छा घर लौट रहे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल पर अज्ञात बदमाशों ने हमला बोल कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पाकर विधायक, सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली.

किच्छा कोतवाली क्षेत्र में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल को स्कॉर्पियो और बाइक सवार बदमाशों ने देर रात हमला कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पाकर विधायक, सीओ और कोतवाली पुलिस के सिपाही अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली. चार माह पूर्व भी बदमाशों द्वारा निर्मल पर हमला किया गया था. घटना के दौरान बदमाशों द्वारा निर्मल सिंह को जबरन स्कॉर्पियो में डालने का प्रयास भी किया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल पर देर रात टोल प्लाजा के पास बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया. घायल को किच्छा सीएससी केंद्र लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल से जानकारी ली. जिसके बाद विधायक तिलक राज बेहड़ भी मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में लोगों का तांता लग गया.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, सरगना फरार

जानकारी के मुताबिक निर्मल सिंह देर रात लालपुर से किच्छा अपने घर आ रहे थे. पनचक्की के पास स्कॉर्पियो और बाइक सवार बदमाशों ने निर्मल सिंह को घेर कर हमला कर दिया. इस दौरान उन्हें जबरन स्कॉर्पियो में डालने का प्रयास किया. लेकिन जैसे तैसे निर्मल सिंह जान बचा कर मौके से भागे. भागकर निर्मल सिंह ने घटना की जानकारी करीबियों को दी. जिसके बाद उन्हें किच्छा अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इससे पूर्व भी निर्मल सिंह पर हमला किया गया था, लेकिन पुलिस शिकायत के बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी.

Last Updated : Nov 17, 2022, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.