रुद्रपुर: उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं टीम व थाना पंतनगर पुलिस ने 9 साल से फरार चल रहे अपहरण कांड के आरापी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ उधम सिंह नगर, यूपी और नेपाल में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करने जा रही है.
बता दें कि कुमाऊं एसटीएफ और थाना पंतनगर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने साल 2011 में फाइव स्टार होटल के जीएम का अपहरण किया था, जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. बीती देर रात आरोपी को सितारगंज के एक गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ नेपाल, यूपी औ उधम सिंह नगर जनपद के थानों में केस दर्ज है.
पढ़ें- दशमोत्तर छात्रवृति घोटाला: पूर्व समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार
दरअसल, कुछ दिन पहले से एसटीएफ कुमाऊं को सूचना मिली कि 2011 में अपहरण कांड को अंजाम देने वाला आरोपी गुरमीत सिंह सितारगंज में नाम बदल कर रह रहा है. जिसपर थाना पंतनगर और एसटीएफ टीम ने देर रात दबिश देकर मौके से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि आरोपी गुरमीत सिंह अपनी पहचान छुपा कर नेपाली महिला के साथ रह रहा था. आरोपी उधम सिंह नगर के नानकमत्ता के बिठौरी का रहने वाला है. आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम भी है. सीओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपी गुरमीत सिंह पहले भी कई बार जेल जा चुका है.