काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. लड़के का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.
ये पूरा मामला ग्राम बसई इस्लामनगर का है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ही सबसे पहले बेटी का शव कमरे में पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जांच पड़ताल की.
पढ़ें- नाबालिग लड़की से रेप का मामला: कोर्ट ने दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तब तक परिजनों ने शव को फांसी से उतार दिया था. लड़की को फांसी पर लटके हुए किसी ने नहीं देखा है, लेकिन परिजन बता रहे हैं कि लड़की ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस को दुपट्टा भी बरामद हो चुका है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सब स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. लड़की मदरसे में पढ़ाई करती थी और पिछले कुछ दिनों से वह मदरसे भी नहीं जा रही थी.