काशीपुर: कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की आत्महत्या का मामला सामने आया है. लड़की का शव कमरें में पंखे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जिला संभल निवासी परमानंद पिछले काफी समय से परिवार के साथ किराए के घर में रह रहे हैं. परमानंद एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. उनकी पांच बच्चे हैं, जिसमें से सबसे छोटी बेटी (17) ने गुरुवार को कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें- केदारनाथ मार्ग पर घोड़ा-खच्चर संचालकों का चालान, 84 लोगों से वसूले 42 हजार
काशीपुर कोतवाली के कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि मृतिका 11वीं क्लास की छात्रा थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हालांकि अभीतक आत्महत्या का कारणों का पता नहीं चला है.