रुद्रपुर/हल्द्वानी: भाजपा प्रदेश महामंत्री बनने के बाद आज सुरेश भट्ट कुमाऊं दौरे पर थे. इस दौरान वे रुद्रपुर और हल्द्वानी पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने जिले के कार्यकर्ताओं संग मुलाकात कर बैठक भी की.
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री बनने के बाद सुरेश भट्ट आज पहली बार कुमाऊं दौरे पर हैं. सबसे पहले वह उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. जहां सुरेश भट्ट का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान जिले के तमाम बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे. वही, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट द्वारा रुद्रपुर स्थित बीजेपी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ ही बैठक भी की.
बैठक में प्रदेश महामंत्री ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की अधिक से अधिक सीटों पर जीत हो. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी करनी होगी और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना होगा.
वहीं, हल्द्वानी पहुंचने पर भी सुरेश भट्ट का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कुमाऊं संभाग कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इस दौरान सुरेश भट्ट ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. इसके अलावा सरकार की योजनाओं और कार्यकर्ताओं के समन्वय के साथ ही पार्टी संगठन का विस्तार सहित घर-घर तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के कार्य में भी जोर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : 12 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि सुरेश भट्ट पिछले काफी लंबे समय से हरियाणा संगठन में संगठन मंत्री के पद पर कार्यभार संभालते रहे और संगठन के लिए कार्य करते रहे. इस अब उत्तराखंड भाजपा में के प्रदेश महामंत्री बनाये जाने के बाद पहली बार रुद्रपुर पहुंचे. बैठक में प्रदेश महामंत्री के साथ जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री सहित जिले के विधायक भी मौजूद रहे.