काशीपुर: सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय सोमवार को काशीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आम जनता कांग्रेस नेताओं के इस तरह के बयानों को कभी महत्व नहीं देती, क्योंकि उन्हें पता है कि प्रदेश सरकार ईमानदारी से काम कर रही है.
दरअसल, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सूबे के त्रिवेंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ये सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. इतना ही नहीं प्रीतम सिंह ने कहा था कि त्रिवेंद्र सरकार भू-माफिया, शराब माफिया और खनन माफिया के हाथों संचालित हो रही है.
पढ़ें- उत्तराखंडः कुपोषित हुई मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना, राशन की दुकानों में शिकायतों का अंबार
प्रीतम सिंह के इस बयान पर सोमवार को मंत्री अरविंद पांडेय ने पलटवार किया. मंत्री पांडेय ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार को खनन माफिया, भू-माफिया और शराब माफिया चला रहे थे. इसी का नतीजा था कि बीते विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को 57 सीटें जिताकर दी. आम जनता कांग्रेस नेताओं के इस तरह के बयानों को कभी महत्व नहीं देती, क्योंकि उन्हें पता है कि प्रदेश सरकार ईमानदारी से काम कर रही है और भ्रष्टाचारियों को जेल में पहुंचाने का काम कर रही है.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर गिरेगी गाज
मंत्री अरविंद पांडेय ने आगामी शिक्षण सत्र में एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिस भी विकासखंड या जिले में अभिभावकों के साथ पाठ्यक्रम को लेकर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी का मामला सामने आया तो निश्चित रूप से उस क्षेत्र के शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर इसकी गाज गिरेगी.
पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: SIT ने दर्ज किए 35 मुकदमे, 18 बिलौचियों को भेजा जेल
शराब के दामों में की कई कटौती पर मंत्री पांडेय ने कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों में शराब की तस्करी प्रदेश में न हो इसलिए उत्तर प्रदेश के रेटों के समकक्ष यहां भी शराब की कीमतों को किया गया है.