ETV Bharat / state

खटीमा: आधी-अधूरी तैयारियों के साथ शारदा नदी में शुरू होगा खनन, 70 प्रतिशत वाहनों के नहीं बने पास - administration has completed preparations for mining

टनकपुर में बहने वाली शारदा नदी में प्रशासन की आधी अधूरी तैयारियों के कारण खनन शुरू नहीं हो पाया था. जिसके बाद आधी अधूरी तैयारियों के बावजूद प्रशासन कल से यहां खनन शुरू करने जा रहा है.

mining-will-started-in-sharda-river
कल से शारदा नदी में शुरू होगा खनन
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 10:58 PM IST

खटीमा: खनन सत्र शुरू होने के सवा महीने बाद चंपावत जिले के टनकपुर की शारदा नदी में शनिवार से खनन शुरू होने वाला है. जिसे लेकर प्रशासन सभी तैयारियां पूरी करने के दावे कर रहा है. टनकपुर की शारदा नदी में होने वाले खनन से लगभग 700 वाहन स्वामियों सहित हजारों लोगों को रोजगार मिलता है.

कल से शारदा नदी में शुरू होगा खनन.

पूरे प्रदेश की नदियों में नवंबर के महीने में ही खनन सत्र शुरू हो गया था. जबकि, टनकपुर में बहने वाली शारदा नदी में प्रशासन की आधी अधूरी तैयारियों के कारण खनन शुरू नहीं हो पाया. जिसके बाद प्रशासन पर जल्द से जल्द खनन को शुरू करवाने का दबाव था. ताजा मिली जानकारी के अनुसार, टनकपुर प्रशासन, वन विभाग और वन निगम कल से शारदा नदी में आधी अधूरी तैयारियों के बावजूद खनन शुरू करने जा रहा है.

पढ़ें-CAA पर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, कांग्रेस और बीजेपी की रैली के मद्देनजर बढ़ाई चौकसी

यहां शारदा नदी खनन के लिए पहुंचने वाले वाहनों के लिए अभी रास्ते नहीं बनाये गये हैं. प्रशासन के अचानक खनन शुरू कराए जाने के फरमान के चलते डाउनस्ट्रीम और टनकपुर बैराज में चलने के लिए 70 प्रतिशत वाहनों के अभी भी पास नहीं बन पाए हैं, मगर फिर भी स्थानीय प्रशासन का कहना है कि उन्होंने खनन की सभी तैयारियां पूरी कर गई है.

खटीमा: खनन सत्र शुरू होने के सवा महीने बाद चंपावत जिले के टनकपुर की शारदा नदी में शनिवार से खनन शुरू होने वाला है. जिसे लेकर प्रशासन सभी तैयारियां पूरी करने के दावे कर रहा है. टनकपुर की शारदा नदी में होने वाले खनन से लगभग 700 वाहन स्वामियों सहित हजारों लोगों को रोजगार मिलता है.

कल से शारदा नदी में शुरू होगा खनन.

पूरे प्रदेश की नदियों में नवंबर के महीने में ही खनन सत्र शुरू हो गया था. जबकि, टनकपुर में बहने वाली शारदा नदी में प्रशासन की आधी अधूरी तैयारियों के कारण खनन शुरू नहीं हो पाया. जिसके बाद प्रशासन पर जल्द से जल्द खनन को शुरू करवाने का दबाव था. ताजा मिली जानकारी के अनुसार, टनकपुर प्रशासन, वन विभाग और वन निगम कल से शारदा नदी में आधी अधूरी तैयारियों के बावजूद खनन शुरू करने जा रहा है.

पढ़ें-CAA पर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, कांग्रेस और बीजेपी की रैली के मद्देनजर बढ़ाई चौकसी

यहां शारदा नदी खनन के लिए पहुंचने वाले वाहनों के लिए अभी रास्ते नहीं बनाये गये हैं. प्रशासन के अचानक खनन शुरू कराए जाने के फरमान के चलते डाउनस्ट्रीम और टनकपुर बैराज में चलने के लिए 70 प्रतिशत वाहनों के अभी भी पास नहीं बन पाए हैं, मगर फिर भी स्थानीय प्रशासन का कहना है कि उन्होंने खनन की सभी तैयारियां पूरी कर गई है.

Intro:summary- आखिरकार खनन सत्र शुरू होने के सवा महीने बाद चंपावत जिले के टनकपुर में कल से शारदा नदी में खनन होगा शुरू।कल से शुरू होने वाले खनन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी करने का किया है दावा। गौरतलब है कि शारदा नदी से होने वाला खनन सीमात क्षेत्र की आर्थिक लाइफलाइन भी है। क्योंकि 700 वाहन स्वामियों सहित हजारों मजदूरों को इस खनन से मिलता है रोजगार। ( रेडी टू पैकेज )

नोट-खबर मेल पर है।

एंकर- चंपावत जिले के टनकपुर में कल से शारदा नदी में शुरू होगा खनन । इस बार सवा महीने लेट शुरू हो रहा है शारदा नदी में खनन सत्र। प्रशासन ने खनन की सभी तैयारियां पूरी करने का किया दावा। गौरतलब है कि टनकपुर की शारदा नदी में होने वाले खनन में लगभग 700 वाहन स्वामियों सहित हजारो लोगो को मिलता है रोजगार।


Body:वीओ- पूरे प्रदेश की नदियों में नवंबर माह में ही खनन सत्र शुरू होते ही जहां खनन प्रारंभ हो गया था। लेकिन चंपावत जिले का टनकपुर में बहने वाली शारदा नदी में प्रशासन की आधी अधूरी तैयारी चलते खनन शुरू नहीं हो पाया था। लेकिन अब प्रशासन पर खनन को जल्द शुरू कराने के दबाव के बाद टनकपुर प्रशासन - वन विभाग और वन निगम कल से शारदा नदी में आधी अधूरी तैयारियों के बावजूद खनन शुरू करने जा रहा है। शारदा नदी में अभी भी खनन वाहनों के लिए रास्ते नहीं बन पाए हैं। वहीं प्रशासन द्वारा अचानक से खनन शुरू कराए जाने के फरमान के चलते डाउनस्ट्रीम और टनकपुर बैराज में भी चलने के लिए 70 प्रतिशत वाहनों के अभी भी पास नहीं बन पाए हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन की मानें तो प्रशासन द्वारा खनन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। लेकिन स्थानीय प्रशासन की मानें तो प्रशासन द्वारा खनन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसलिए कल से शारदा नदी में विधिवत खनन शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि टनकपुर शारदा नदी में जहां लगभग 700 खनन वाहन चलते हैं। वहीं इस सीमांत इलाके की आर्थिक गतिविधियों में खनन व्यवसाय प्रमुख स्थान रखता है। इसलिए शारदा नदी में खनन शुरू होने से स्थानीय खनन व्यवसाई जरूर राहत की सांस लेगे।

बाइट- दयानंद सरस्वती एसडीएम टनकपुर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.