गदरपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश में 17 मई तक लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूर व निजी काम से पहुंचे लोग जहां हैं वहीं फंस गए हैं. लॉकडाउन एक महीने से ज्यादा हो गया है. ऐसे में क्षेत्र के दिनेशपुर के तकरीबन 400 मजदूर आंध्र प्रदेश में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं. ये मजदूर वीडियो के जरिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुखिया व क्षेत्रीय विधायक से वापस लाने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि गदरपुर के दिनेशपुर के तकरीबन 400 दिहाड़ी मजदूर आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों में मजदूरी करने गए थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते वे वहीं फंस गए हैं. दिहाड़ी मजदूरों ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे से मदद की गुहार लगाई है कि उन्हें अन्य राज्यों के मजदूरों की तरफ वापस उनके घर पहुंचाया जाए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: रुद्रपुर में मिला एक और कोरोना संक्रमित, जिले में मरीजों की संख्या पहुंची आठ
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव महाजन ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते भारत सरकार द्वारा 25 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन का स्वेच्छा से पालन करने के कारण उत्तराखंड के हजारों लोग विभिन्न राज्यों में फंस गए हैं, उन मजदूरों ने वीडियो बनाकर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की है कि जल्द से जल्द उत्तराखंड पहुंचाने के लिए व्यवस्था की जाए.