खटीमा: आम आदमी पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर भाजपा व कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दलों को चिंता बढ़ा दी है. आम आदमी पार्टी जहां उत्तराखंड की 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का शंखनाद कर चुकी है. वहीं अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए आम आदमी पार्टी लगातार पार्टी के विस्तार में लगी हुई है.
टनकपुर में आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष संजय गर्ग ने सदस्यता कार्यक्रम आयोजन किया. कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. नगर अध्यक्ष संजय गर्ग और चंपावत विधानसभा प्रभारी सुश्री संगीता शर्मा ने कैप पहनाकर नए जुड़े सदस्यों का स्वागत किया. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए लोगों ने कहा कि दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है.
यह भी पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र ने प्रदेशवासियों को दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं, कहा- प्रचार-प्रसार की सख्त जरूरत
दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, बसों में मुफ्त किराये के साथ मार्शल की नियुक्ति कर सरकार ने साबित कर दिया कि ईमानदार सरकार हो तो सबकुछ हो सकता है. उन्होंने प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया. नगर अध्यक्ष आप संजय गर्ग ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सभी को साथ लेकर देवभूमि मॉडल बनाया जाएगा.