काशीपुर: लॉकडाउन की अन्नदाता किसान पर दोहरी मार पड़ रही है. काशीपुर में फसल खेत में कटने के लिए तैयार खड़ी है, लेकिन मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं. फसल न कटने से आढ़ती भी परेशान नजर आ रहे हैं.
काशीपुर के मंडी समिति गेस्ट हाउस में अध्यक्ष और आढ़ती व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में लॉकडाउन से किसानों को हो रही परेशानी को लेकर चिंता व्यक्त की गई.
पढ़ें: THDC ने सरकार की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, 10 करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में किये जमा
लॉकडाउन के चलते मजदूर न मिलने के कारण किसानों को काफी नुकसान हो सकता है. किसानों के खेतों में तैयार फसल समय से न कटने के चलते आढ़ती भी परेशान हैं. मंडी समिति गेस्ट हाउस में बैठक कर किसानों की परेशानियों को लेकर चिंता जताई गई.
काशीपुर मंडी समिति में काशीपुर सहित आसपास के क्षेत्रों के साथ उत्तर प्रदेश की कई विधानसभा सीटों से अनाज लाया जाता है. काशीपुर के कई लोगों की सैकड़ों एकड़ जमीन उत्तर प्रदेश सीमा में है. लेकिन, लॉकडाउन के चलते बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के किसानों के अनाज को काशीपुर मंडी समिति में नहीं लाने दिया जा रहा है.
मंडी समिति अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि अनाज की खरीद के लिए एसडीएम से बात की गई है. उनसे कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के अनाज को बॉर्डर से लाने की इजाजत दी जाए. एसडीएम की तरफ से एएसपी को आदेश जारी किये जा रहे हैं.