खटीमा: एक अप्रैल यानी आज से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो रही है. जिसको लेकर खटीमा तहसील में बुधवार को राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष ने स्थानीय अधिकारियों और गेहूं क्रय केंद्रों के इंचार्जों के साथ एक मीटिंग की. बता दें कि, जनपद में 158 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, खटीमा में 50 गेहूं क्रय केंद्रों से गेहूं की खरीद की जाएगी.
प्रदेश में एक अप्रैल यानी आज से गेहूं की खरीद सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों के द्वारा एमएसपी पर शुरू की जाएगी. जिसको लेकर खटीमा तहसील में एक मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी, उपजिलाधिकारी खटीमा के साथ एडीओ सहकारिता, मंडी सचिव व गेहूं क्रय केंद्रों के सेंटर इंचार्जों ने भाग लिया. राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने मीटिंग में उपस्थित सभी अधिकारियों को कोरोना वायरस का ध्यान रखते हुए एक अप्रैल यानी आज से समस्त क्रय केंद्रों पर व्यवस्था पूरी कर के किसानों के गेहूं की तौल शुरू करने के लिये निर्देशित किया.
पढ़ें: एक अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद, किसानों को मिलेगा ₹1975 समर्थन मूल्य
वहीं स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गेंहू क्रय केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.