गदरपुरः कोरोना वायरस (Covid 19) से पूरी दुनिया कराह रही है. उत्तराखंड में भी चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसे देखते हुए विशेष एतिहात बरते जा रहे हैं. इसी कड़ी में वैष्णो देवी और छह राज्यों की यात्रा कर वापस लौटे 26 यात्रियों की जांच की गई. हालांकि, किसी भी यात्री में कोरोना वायरस का लक्षण नहीं देखा गया है, लेकिन एक यात्री का टेम्परेचर थोड़ा ज्यादा पाया गया है. जिसे गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है.
चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस (Covid 19) दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. इस वायरस से कई हजारों लोगों की मौत चुकी है और कई लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में भी मरीजों की संख्या 300 पार हो चुकी है. जबकि, चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, उत्तराखंड में भी चार लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके चलते उत्तराखंड में अलर्ट जारी है. साथ ही इस खतरनाक वायरस से निपटने और बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल में कोरोना संदिग्ध दंपत्ति मिलने से हड़कंप, हायर सेंटर रेफर
इसी कड़ी में गदरपुर के 26 श्रद्धालु छह राज्यों और वैष्णो देवी के दर्शन कर अपने घर लौटे हैं. जिन्हें प्रशासन के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम उनकी जांच की. जिनमें कोरोना वायरस का प्रभाव तो नहीं देखा गया है, लेकिन एक यात्री का बॉडी टेम्परेचर थोड़ा ज्यादा देखने को मिला है. जिसे डॉक्टरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है.
वहीं, यात्रियों ने कहा कि वे प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं. प्रशासन की तैयारी भी अच्छी है और बिना जांच के घर भी नहीं जाना चाहते हैं, क्योंकि यह वायरस एक दूसरे से फैल रहा है. जिसे देखते हुए बाकी लोगों को भी इस वायरस से बचाने के लिए जांच करवा रहे हैं.
साथ ही कहा कि जांच में सही नेगिटिव आता है तभी वे अपने घर जाएंगे. वहीं, जांच में जुटे डॉक्टर उपेंद्र रावत ने बताया कि एक यात्री का तापमान थोड़ा ज्यादा था. जिसे गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज और अन्य टेस्ट के लिए भेजा गया है.