सितारगंज: कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर पूरे भारत में लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में उत्तराखंड में भी लॉकडाउन को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है. लोगों को अपने ही घरों में रहने को कहा जा रहा है. इस महामारी से बचने का एकमात्र यही उपाय है कि भीड़भाड़ से दूर और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की जाए. ऐसे में पुलिस द्वारा समय-समय में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
वहीं, इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर से जिले के सभी 35 सदस्यों के निवास पर सेनिटाइजर और मास्क भिजवाए. जिन्हें जनता में वितरित किया जाएगा. इसके अलावा लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि इस महामारी से जंग जीती जा सके.
पढ़ें: कोटद्वार नगर निगम पर पार्षदों का आरोप, कहा- घटिया क्वालिटी की स्प्रे मशीनें खरीदीं
मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश कुमार के निवास पर पहुंची थीं. इस मौके पर जिला पंचायत सदस्यों को मास्क और सेनिटाइजर दिये गए. ये सामान घर-घर जाकर लोगों में वितरित किया जाएगा.