सितारगंजः खटीमा के थारू विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के तीन शहीद परिवारों सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यूपी की पूर्व सांसद साध्वी प्राची भी सम्मिलित हुई. कार्यक्रम में देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई.
इस मौके पर एकल अभियान के उत्तराखंड प्रदेश व उत्तर प्रभाग बीके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवन चन्द्र पांडे ने बताया कि उत्तराखंड में एकल अभियान के तहत 3255 विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं. संस्था का उद्देश्य दलित, वंचित, वनवासी व निर्धन लोगों के जीवन में सबलता लाना है. यह संस्था देश भर में एक लाख से भी अधिक एकल विद्यालयों का संचालन कर रही है. इसी कड़ी में खटीमा के थारू विकास भवन सभागार में एकल अभियान जानो पहचानो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सीमान्त खटीमा क्षेत्र के तीन शहीद सैनिक परिवारों व एकल अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.
उन्होंने कहा कि एकल अभियान का उद्देश्य कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ उन शहीद सैनिक परिवारों का ख्याल रखना भी है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. एकल संगठन आगे भी शहीद परिवारों के सम्मान के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा.