काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में विवाहिता के साथ दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. जहां ससुरालियों ने दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता का उत्पीड़न किया है. विवाहिता का आरोप है कि उसके ससुरालियों ने उसका खाना-पीना बंद कर घर से बाहर निकाल दिया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति समेत चार लोगों के मुकदमा दर्ज कराया है.
पीड़िता पुष्पा नेगी पाठक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 5 मार्च 2018 को उसकी शादी सल्याणा गैरसैंंण, जिला चमोली निवासी मुकेश पाठक नाम के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद सास, ससुर, पति और ननद ने दहेज में कार नहीं मिलने पर उसका बुरी तरह से उत्पीड़न किया. पीड़िता का आरोप है कि उसका खाना-पीना तक बंद कर दिया गया. वहीं, घटना के चार दिन बाद उसने महिला हेल्पलाइन में मामले की शिकायत की थी.
ये भी पढ़ें: जूना अखाड़े में दीक्षा लेंगे 1000 नागा संन्यासी, जानें क्या होती हैं प्रक्रियाएं
वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब बात बर्दाश्त के बाहर हो गई तो वो मायके चली गई. उसके बाद उक्त चारों लोग उसके घर भी आ धमके और उसके घर वालों से गली-गलौच करने लगे. इतना ही नहीं ससुराल वालों ने मुकेश की दूसरी शादी कराने की धमकी भी दी.