काशीपुर: बीते दिनों तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन किया था, जो कि आज 9 दिन के बाद खत्म हो गया है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक बार फिर से बाजारों में चहल-पहल दिखाई दी. लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने बाजार पहुंचे. वहीं कंटेनमेंट जोन में होने के कारण पुरानी सब्जी मंडी बंद है.
बता दें कि बीते दिनों काशीपुर में एकाएक कोरोना मामलों की संख्या बढ़ गई थी. जिसके बाद 11 जुलाई की सुबह 10 बजे से 2 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया था, जोकि 12 और 13 तारीख की रात को समाप्त होना था. मगर उससे पहले ही स्थानीय प्रशासन ने इसे 2 दिन के लिए और बढ़ा दिया. जिसके बाद इसकी अवधि को बढ़ाकर 14 जुलाई तक दी गई. बाद में इसे बढ़ाकर 17 जुलाई कर दिया गया.
पढ़ें- लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड का जवान शहीद, सीएम ने जताया शोक
जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने भी प्रदेश के चार जिलों में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की. इन चार जिलों में उधम सिंह नगर भी शामिल था.
पढ़ें- लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड का जवान शहीद, सीएम ने जताया शोक
आज 9 दिन के लॉकडाउन के बाद काशीपुर का बाजार आखिरकार खोल दिया गया. जिसके बाद बाजार में आम जनता की चहल पहल दिखाई दी. इस दौरान बाजार आने वाले ग्राहक और दुकानदार कोरोना संक्रमण को लेकर काफी सजग नजर आये. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन भी इस मामले में सख्त नजर आया.