ETV Bharat / state

घंटों की देरी से पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी, कई एकड़ फसल जलकर राख

जसपुर के ग्राम ध्यान नगर में किसानों की लगभग 80 एकड़ गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार खड़ी थी. इसमें कुछ किसानों ने कटाई कर फसल को खेत में रख दिया था. ग्रामीणों के अनुसार, अचानक एक सीट प्लांट के पास वाले खेत में आग लगी, जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया.

author img

By

Published : Apr 16, 2019, 5:07 AM IST

Updated : Apr 16, 2019, 7:48 AM IST

कई एकड़ फसल में लगी आग.

जसपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर के गांव ध्यान नगर में लगभग दर्जन भर किसानों की कई एकड़ फसल में आग लग गई. इस दौरान किसानों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. वहीं इस मामले में अग्निशमन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सूचना के दो घंटे बाद भी दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है.

कई एकड़ फसल में लगी आग.

जसपुर के ग्राम ध्यान नगर में एनएच-74 के पास ही राजेन्द्र, किशोरी लाल, पृथ्वी सहित दर्जन भर किसानों की लगभग 80 एकड़ गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार खड़ी थी. इसमें कुछ किसानों ने कटाई कर फसल को खेत में रख दिया था. ग्रामीणों के अनुसार, अचानक एक सीट प्लांट के पास वाले खेत में आग लगी, जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण खेत पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. गांव वालों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को भी दे दी, लेकिन दमकल की गाड़ियां 2 घंटे बाद पहुंची, जिससे ग्रामीणों में खासा गुस्सा देखने को मिला.

ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद 108 की मदद से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन दो घन्टे तक विभाग की एक भी गाड़ी नहीं पहुंची. साथ ही जो गाड़ियां पहुंची भी उनमें नाम मात्र का ही पाना निकला. वहीं ग्रामीणों ने आग लगने का जिम्मेदार सीट प्लांट को बताया. हालांकि प्रशासन जांच की बात कह रहा है.

जसपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर के गांव ध्यान नगर में लगभग दर्जन भर किसानों की कई एकड़ फसल में आग लग गई. इस दौरान किसानों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. वहीं इस मामले में अग्निशमन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सूचना के दो घंटे बाद भी दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है.

कई एकड़ फसल में लगी आग.

जसपुर के ग्राम ध्यान नगर में एनएच-74 के पास ही राजेन्द्र, किशोरी लाल, पृथ्वी सहित दर्जन भर किसानों की लगभग 80 एकड़ गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार खड़ी थी. इसमें कुछ किसानों ने कटाई कर फसल को खेत में रख दिया था. ग्रामीणों के अनुसार, अचानक एक सीट प्लांट के पास वाले खेत में आग लगी, जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण खेत पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. गांव वालों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को भी दे दी, लेकिन दमकल की गाड़ियां 2 घंटे बाद पहुंची, जिससे ग्रामीणों में खासा गुस्सा देखने को मिला.

ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद 108 की मदद से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन दो घन्टे तक विभाग की एक भी गाड़ी नहीं पहुंची. साथ ही जो गाड़ियां पहुंची भी उनमें नाम मात्र का ही पाना निकला. वहीं ग्रामीणों ने आग लगने का जिम्मेदार सीट प्लांट को बताया. हालांकि प्रशासन जांच की बात कह रहा है.

Intro:एंकर-जसपुर मे दर्जन भर से अधिक किसानों की करीब अस्सी एकड़ गेहूं की फसल पर चिगारी का दंश लग गया। गेहूं से उठती लपटों में किसानों की खून-पसीने की कमाई जलकर राख होती रही। हालांकि ग्रामीणों ने एकजुट होकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बडे पेमाने पर करीब गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।तीन घन्टे से अधिक आग धदकती रही।सूचना के दो घन्टे अग्निषमन केन्द्र से पानी की गाडी न पहॅचने के चलते ग्रामीण मे भारी आक्रोष पन्प उठा।दो घन्टे के बाद पहुॅची फायर बिग्रेड की दो गाडी ने ग्रामीणों के साथ मिल कर आग पर काबू पाया। बुझने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली।इस अग्नि काण्ड मे किसानों का भारी नुकसान बताया जारहा हे।आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका हे।हाला कि ग्रामीण द्वारा सीट प्लांट मालिक को दोषी ठेहरा रहे हैं।Body:वीओं-जसपुर के ग्राम ध्यान नगर मे एनएच 74 के पास ही राजेन्द्र,किषोरी लाल,पृथ्वी सहित दर्जन भर किसानों की लगभग अस्सी एकड़ गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार खड़ी थी।इस मे कुच्छ किसानों ने कटाई कर गेंहू को खेत से उठाना था।की आज दोपहर 2.30 बजे अचानक एक सीट प्लांट के समीप से खेत के एक हिस्से मे लगी आग ने देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्राम के लोगों ने खेत पर पहुंच कर कड़ी मेहनत से आग को बुझाने की कोषिष की
लेकिन तब तक आग दर्जन भर से अधिक किसानों की मेहनत को जला कर राख कर चुकी थी।तीन घन्टे तक आग अपना केहर बरपाती रही।अग्नि काण्ड मे हुए भारी नुकसान के कारण किसानों मे कोहराम मचा था।वहीं प्रषासन घटना की चाॅच की बात कह रहा हे।
बाईट-सोमपाल,स्थानीय निवासी
बाईट-सुन्दर सिंह,एसडीएम जसपुर।Conclusion:एफ वीओं-वहीं इस अग्नि काण्ड के दोरान अग्निषमन विभाग की बडी लापरवाही सामने आई।फायर केन्द्र से मात्र पाॅच किमी की दूरी पर हुई घटना के बाद भी दो घन्टे तक अग्निषमन विभाग की गाडी माके पर नही पहुॅच सकी। ग्रामीणों का आरोप हे कि घटना के तुरंत बाद 108 की मदद से फायर ब्रेगेड को सूचना दी गई थी परन्तु दो घन्टे तक विभाग की एक भी गाडी नही पहुॅची समय तत्पष्चात मोके पर पहुॅची दो गाडियों मे पानी भी नाम मात्र निकला जिस कारण ग्रामीण भडक गये ।फायर कर्मियो को ग्रमीणों के गुस्से का कोप भाजन भी बन्ना पडा।घन्टा स्थल पर मौजूद पुलिस ने बामुषकिल हालात को काबू कर आग बुझाई।बेरहाल जिम्मेदार विभाग की लापरवाही ने अनदाता की छः माह की खून पसीने की मेहनत को बाह कर रख दिया हे।शासन प्रशासन को ऐसे गैरजिम्मेदारअधिकारियोंके खिलाफ सखत कार्यवही अमल मे लाने की जरूरत हे ता कि आगे फिर ऐसी घटना की पुनावृत्ती ना हो सके ।
बाईट-आदेष चोहान,विधायक जसपुर।
बाईट-राजपाल,स्थानीय निवासी जसपुर।
Last Updated : Apr 16, 2019, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.