जसपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर के गांव ध्यान नगर में लगभग दर्जन भर किसानों की कई एकड़ फसल में आग लग गई. इस दौरान किसानों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. वहीं इस मामले में अग्निशमन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सूचना के दो घंटे बाद भी दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है.
जसपुर के ग्राम ध्यान नगर में एनएच-74 के पास ही राजेन्द्र, किशोरी लाल, पृथ्वी सहित दर्जन भर किसानों की लगभग 80 एकड़ गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार खड़ी थी. इसमें कुछ किसानों ने कटाई कर फसल को खेत में रख दिया था. ग्रामीणों के अनुसार, अचानक एक सीट प्लांट के पास वाले खेत में आग लगी, जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण खेत पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. गांव वालों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को भी दे दी, लेकिन दमकल की गाड़ियां 2 घंटे बाद पहुंची, जिससे ग्रामीणों में खासा गुस्सा देखने को मिला.
ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद 108 की मदद से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन दो घन्टे तक विभाग की एक भी गाड़ी नहीं पहुंची. साथ ही जो गाड़ियां पहुंची भी उनमें नाम मात्र का ही पाना निकला. वहीं ग्रामीणों ने आग लगने का जिम्मेदार सीट प्लांट को बताया. हालांकि प्रशासन जांच की बात कह रहा है.