काशीपुर: क्या आपने कभी सोचा है कि आपके मोबाइल से डायल रांग नंबर कभी आपके गले की हड्डी बन सकता है. अगर नहीं तो हम आपको एक खबर बताने जा रहे है. जिसमें एक छात्रा के मोबाइल से डायल रांग नंबर उसके लिए परेशानी का कारण बन गया. एक दिन छात्रा ने एक नंबर पर कॉल किया. जिसके बाद उस नंबर से एक युवक उसे बार-बार परेशान करने लगा. परेशान छात्रा ने अंत में काशीपुर एएसपी को अपनी शिकायत दर्ज कराई. वहीं एएसपी राजेश भट्ट ने छात्रा को कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़े: कांग्रेस ने स्टेशन का संस्कृत में नाम लिखने का किया समर्थन, सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
दरअसल जसपुर निवासी एक छात्रा ने एएसपी राजेश भट्ट से मुलाकात कर तहरीर सौंपी. इसमें कहा गया कि कुछ समय पहले उसके मोबाइल से एक युवक के फोन पर रांग नंबर लग गया. उसके बाद वह युवक जबरन फोन करने लगा. विरोध करने पर अब वह अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान कर रहा है. साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है.
इसके अलावा वह छात्रा से पांच हजार रुपये देने की मांग की और रकम नहीं देने पर सिम बंद कराने की धमकी दे रहा है. एएसपी ने छात्रा को कार्रवाई का आश्वासन दिया और पीड़ित छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों की सही जांच करने के संबंधित पुलिस को निर्देश दिए.