काशीपुर: रामनगर रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में महिला के पति की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीरों ने मृतक युवक और घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
मोहल्ला खालसा में रहने वाले विकास पुत्र रामगोपाल अपनी 26 वर्षीय पत्नी बबीता के साथ बाइक से नैनीताल गए हुए थे. देर शाम नैनीताल से वापस लौटते समय पीरुमदारा के पास अज्ञात वाहन ने विकास की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में विकास की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड के छूटे पसीने
वहीं, इस हादसे में पत्नी बबीता गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बबिता और मृतक को राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. जहां घायल बबीता को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.