ETV Bharat / state

काशीपुर में महावीर जयंती की धूम, जैन समाज ने ऐसे मनाया जन्मोत्सव - महावीर जयंती जैन समुदाय का त्योहार

उत्तराखंड के काशीपुर में महावीर जयंती की धूम रही. यहां एक ओर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो दूसरी तरफ रथ यात्रा भी निकाली गई. खास बात ये रही कि कार्यक्रम में जैन समाज के लोगों के साथ ही अन्य धर्मों के लोग भी शामिल हुए.

Mahavir Jayanti Celebrated in Kashipur
काशीपुर में महावीर जयंती
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 2:25 PM IST

काशीपुर में महावीर जयंती की धूम.

काशीपुरः पूरे देशभर में जैन समाज के संस्थापक भगवान महावीर का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. काशीपुर में भी जैन समाज की ओर से भगवान महावीर का जन्मोत्सव कार्यक्रम जनकल्याण एवं व्रत महोत्सव के रूप में मनाया गया. इस दौरान जैन समाज ने एक रथयात्रा का भी आयोजन किया, जिसमें काशीपुर के कई लोग शामिल हुए.

दरअसल, काशीपुर में नागनाथ मंदिर के पास स्थित मंदिर में पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर की प्रबंध समिति की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके अलावा मानपुर रोड स्थित बाबा रिसॉर्ट में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और काशीपुर मेयर उषा चौधरी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. भगवान महावीर जनकल्याण एवं भव्य रथयात्रा महोत्सव कार्यक्रम के तहत सुबह से ही मंदिर में शांति धारा और पूजा पाठ किया गया.
ये भी पढ़ेंः वर्धमान महावीर के जन्म व जीवन से जुड़ी रोचक-महत्त्वपूर्ण बातें

जैन समाज के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष योगेश जैन के मुताबिक, जैन समाज ही नहीं बल्कि समाज के अन्य वर्गों के लोग भी भगवान महावीर जयंती जन्मोत्सव को मिलजुल कर मना रहे हैं. वहीं, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही रथ यात्रा का आयोजन किया गया. यह रथ यात्रा शहर के चीमा चौराहा, महाराणा प्रताप चौक, मेन बाजार होते हुए वापस श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची. रथ यात्रा के बाद श्री जी का अभिषेक करने के बाद उन्हें स्थापित किया गया. गौर हो कि महावीर जयंती जैन समुदाय का सबसे बड़ा और अहम त्यौहार है. हिंदू पंचाग के मुताबिक, चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को महावीर जयंती मनाई जाती है.

काशीपुर में महावीर जयंती की धूम.

काशीपुरः पूरे देशभर में जैन समाज के संस्थापक भगवान महावीर का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. काशीपुर में भी जैन समाज की ओर से भगवान महावीर का जन्मोत्सव कार्यक्रम जनकल्याण एवं व्रत महोत्सव के रूप में मनाया गया. इस दौरान जैन समाज ने एक रथयात्रा का भी आयोजन किया, जिसमें काशीपुर के कई लोग शामिल हुए.

दरअसल, काशीपुर में नागनाथ मंदिर के पास स्थित मंदिर में पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर की प्रबंध समिति की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके अलावा मानपुर रोड स्थित बाबा रिसॉर्ट में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और काशीपुर मेयर उषा चौधरी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. भगवान महावीर जनकल्याण एवं भव्य रथयात्रा महोत्सव कार्यक्रम के तहत सुबह से ही मंदिर में शांति धारा और पूजा पाठ किया गया.
ये भी पढ़ेंः वर्धमान महावीर के जन्म व जीवन से जुड़ी रोचक-महत्त्वपूर्ण बातें

जैन समाज के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष योगेश जैन के मुताबिक, जैन समाज ही नहीं बल्कि समाज के अन्य वर्गों के लोग भी भगवान महावीर जयंती जन्मोत्सव को मिलजुल कर मना रहे हैं. वहीं, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही रथ यात्रा का आयोजन किया गया. यह रथ यात्रा शहर के चीमा चौराहा, महाराणा प्रताप चौक, मेन बाजार होते हुए वापस श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची. रथ यात्रा के बाद श्री जी का अभिषेक करने के बाद उन्हें स्थापित किया गया. गौर हो कि महावीर जयंती जैन समुदाय का सबसे बड़ा और अहम त्यौहार है. हिंदू पंचाग के मुताबिक, चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को महावीर जयंती मनाई जाती है.

Last Updated : Apr 4, 2023, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.