ETV Bharat / state

दुर्गाष्टमी पर मां चामुंडा से मिलने पहुंचीं मनसा देवी, झाकियां देख भावविभोर हुए श्रद्धालु - मां दुर्गा

काशीपुर में मां मनसा देवी और शिव मंदिर जीर्णोद्धार समिति के तत्वावधान में 44वीं विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया. वहीं, मुस्लिम समाज के लोगों ने एकता का संदेश देते हुए शोभायात्रा का स्वागत कर आयोजकों को स्मृति चिह्न भी भेंट किया.

मां मनसा देवी
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 9:32 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 11:08 PM IST

काशीपुरः पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की दुर्गाष्टमी धूम-धाम से मनाई जा रही है. काशीपुर में दुर्गाष्टमी पर मां मनसा देवी की 44वीं विशाल शोभायात्रा धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. इस शोभायात्रा का उद्घाटन सूबे के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने किया. वहीं, शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पांच किलोमीटर लंबी इस शोभायात्रा में 100 से ज्यादा झांकियां, मां नंदा का डोला, छोलिया नृत्य आदि आकर्षण का केंद्र रही.

काशीपुर में दुर्गाष्टमी की धूम.

काशीपुर में मां मनसा देवी और शिव मंदिर जीर्णोद्धार समिति के तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया. वहीं, मुस्लिम समाज के लोगों ने एकता का संदेश देते हुए शोभायात्रा का स्वागत कर आयोजकों को स्मृति चिह्न भी भेंट किया.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: नवजात बच्ची की मौत मामले में DG हेल्थ ने दिए जांच के आदेश

मान्यता है कि, मां मनसा देवी अपनी बहन मां चामुंडा से हर साल अष्टमी के दिन मिलने जाती हैं. जिसे लेकर यहां पर बीते 44 सालों से लगातार शोभायात्रा निकाली जा रही है. रविवार को भी सुबह से ही मां मनसा देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जहां पर श्रद्धालुओं ने देवी की पूजा-अर्चना कर मन्नतें भी मांगी. अष्टमी के मौके पर मां के डोले को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

ये भी पढ़ेंः आजादी के 72 साल बाद भी गुमनामी की जिंदगी जी रहे दुगतु गांव के लोग

शोभायात्रा में जागेश्वर से आए कलाकारों ने छोलिया नृत्य और अंबाला से पहुंची गतका पार्टी के सदस्यों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. जबकि, पानीपत की वीर हनुमान के अद्भुत दर्शन, मुजफ्फरनगर की शिव बारात, बरेली का पानी डांस, बिजनौर का मोर नृत्य, मुरादाबाद का रास, फरीदाबाद का भांगड़ा ग्रुप, मुंबई ढोल आदि की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही. वहीं, शोभायात्रा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

काशीपुरः पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की दुर्गाष्टमी धूम-धाम से मनाई जा रही है. काशीपुर में दुर्गाष्टमी पर मां मनसा देवी की 44वीं विशाल शोभायात्रा धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. इस शोभायात्रा का उद्घाटन सूबे के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने किया. वहीं, शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पांच किलोमीटर लंबी इस शोभायात्रा में 100 से ज्यादा झांकियां, मां नंदा का डोला, छोलिया नृत्य आदि आकर्षण का केंद्र रही.

काशीपुर में दुर्गाष्टमी की धूम.

काशीपुर में मां मनसा देवी और शिव मंदिर जीर्णोद्धार समिति के तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया. वहीं, मुस्लिम समाज के लोगों ने एकता का संदेश देते हुए शोभायात्रा का स्वागत कर आयोजकों को स्मृति चिह्न भी भेंट किया.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: नवजात बच्ची की मौत मामले में DG हेल्थ ने दिए जांच के आदेश

मान्यता है कि, मां मनसा देवी अपनी बहन मां चामुंडा से हर साल अष्टमी के दिन मिलने जाती हैं. जिसे लेकर यहां पर बीते 44 सालों से लगातार शोभायात्रा निकाली जा रही है. रविवार को भी सुबह से ही मां मनसा देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जहां पर श्रद्धालुओं ने देवी की पूजा-अर्चना कर मन्नतें भी मांगी. अष्टमी के मौके पर मां के डोले को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

ये भी पढ़ेंः आजादी के 72 साल बाद भी गुमनामी की जिंदगी जी रहे दुगतु गांव के लोग

शोभायात्रा में जागेश्वर से आए कलाकारों ने छोलिया नृत्य और अंबाला से पहुंची गतका पार्टी के सदस्यों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. जबकि, पानीपत की वीर हनुमान के अद्भुत दर्शन, मुजफ्फरनगर की शिव बारात, बरेली का पानी डांस, बिजनौर का मोर नृत्य, मुरादाबाद का रास, फरीदाबाद का भांगड़ा ग्रुप, मुंबई ढोल आदि की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही. वहीं, शोभायात्रा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

Intro:



Summary- काशीपुर में मां मनसा देवी की 44 वीं विशाल शोभा यात्रा बड़े धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा का उद्घाटन प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने किया। इस मौके पर माँ मंशा देवी शिव मंदिर जीर्णोद्धार समिति के द्वारा यशपाल आर्य को शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ! इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत कर आयोजकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

एंकर- काशीपुर में हर साल की तरह इस साल भी मां मंशादेवी शिव मंदिर जीर्णोद्धार समिति के तत्वाधान में मां मंशादेवी की विशाल शोभायत्रा निकाली गयी ! शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया ! शोभायात्रा का शुभारम्भ उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने फीता काटकर किया ! इस मौके पर माँ मंशा देवी शिव मंदिर जीर्णोद्धार समिति के पदाधिकारियों द्वारा यशपाल आर्य का शाऊल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर शोभायात्रा का जगह जगह फूलों की वर्षा के साथ श्रद्धालुओं के द्वारा स्वागत किया गया। शोभायात्रा का आकर्षण सवा सौ से अधिक सजीव और स्वचालित झाकियां और डीजे झांकियो के अलावा जागेश्वर से आया छोलिया नृत्य, इटावा से आये कलाकारों के अलावा माँ मंशा देवी का डोला रहा ! 5 किलोमीटर लम्बी इस शोभायात्रा की तैयारियां लगभग 2 महीने पूर्व से की जाती हैं !

Body:वीओ- नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा की जाती है हर साल आने वाले इस पर्व की अष्टमी को उत्तराखंड की प्रमुख शोभायात्राओं में शुमार काशीपुर के मां मंशादेवी मंदिर से मां मंशादेवी की विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है ! मान्यता है कि मां मंशा देवी अपनी बहन मां चामुंडा से मिलने हर वर्ष अष्टमी के दिन जाती हैं ! पिछले 44 सालों से लगातार निकल रही इस शोभायात्रा में हर साल की तरह मां की यह विशाल शोभायात्रा काशीपुर में बडे ही धूमधाम से निकाली गयी ! इस बार शोभायात्रा में सवा सौ झांकियों के अलावा बैंडबाजों के द्वारा मां की महिमा का गुणगान किया गया ! शोभायात्रा से पूर्व सुबह माँ मंशा देवी मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ माँ की पूजा अर्चना की गयी ! इसके बाद दोपहर 3 बजे माँ की भव्य पावन ज्योत पूरे विधिविधान के साथ प्रज्ज्वलित की गयी और इस ज्योत को माँ के डोले में लाया गया जिसके साथ ही 5 किलोमीटर लम्बी इस शोभायात्रा का शुभारम्भ हुआ ! शोभा यात्रा का उद्घाटन प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने फीता काटकर किया।
वीओ- हर साल दूर दूर से आए मां कें भक्त मां की पूजा अर्चना कर अपनी मन्नतें मांगते हैं तथा मां का प्रसाद ग्रहण करते हैं ! इस अवसर पर मां के डोले को दुल्हन की भांति सजाया गया ! शोभायात्रा में सुरक्षा के मद्देनज़र स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए थे ! मां के जयकारों से सारा शहर भक्तिमय हो उठा। मां मंशा देवी की विशाल शोभायात्रा मोहल्ला लाहौरियान स्थित मां मंशा देवी मंदिर से दोपहर बाद साढ़े तीन बजे शुरू होकर मोहल्ला किला, मैन बाजार, नगर निगम रोड, महाराणा प्रताप चैक, चीमा चैराहा, माता मंदिर, रतन सिनेमा रोड, मुंशीराम चैराहा होते हुए देर रात्रि वापस मां मंशा देवी मंदिर में वापस आती है ! इस दौरान मंशा देवी का डोला उनकी बहन मां चामुंडा देवी मंदिर भी ले जाया गया ! शोभायात्रा में 100 झांकियों के अलावा 10 बैंडबाजों के द्वारा तथा एक दर्जन डीजे झांकियों द्वारा मां की महिमा का गुणगान किया गया !
वीओ- दूर दूर से आए मां कें भक्तों ने मां की पूजा अर्चना कर अपनी मन्नतें मांगी तथा मां प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मां के डोले को दुल्हन की भांति सजाया गया था। मां के जयकारों से सारा शहर भक्तिमय हो उठा ! शोभायात्रा में जागेश्वर से आया छोलिया नृत्य और अम्बाला से आयी गतका पार्टी के सदस्यों के द्वारा दिखाए गए हैरतअंगेज करतब के अलावा पानीपत की वीर हनुमान की अद्भुत दर्शन, मुजफ्फरनगर की शिव बारात, बरेली का पानी में डांस, बिजनौर का मोर नृत्य, मुरादाबाद का रास, फरीदाबाद का भांगड़ा ग्रुप, मुंबई ढोल, डोले के आगे रुद्रपुर के गगन बैंड की लाइट, उत्तराखंडी छोलिया नृत्य और बहजोई की शिव बारात, शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही इसके अलावा माँ सरस्वती, साईं बाबा की पालकी, स्वच्छ भारत, माँ काली, शंकर भगवान, महाकाल बाबा की सजीव झांकी, राधा कृष्ण नृत्य, डिज़्नीलैंड, गणेश भगवन, गणेश भगवान की आरती करता मूसक, शेरावाली माता की झांकी, श्रवण कुमार और माता पिता की झांकी, इटावा के मानव घोड़े के डांस, माँ काली की उपासना करते भक्त, मीराबाई, राधा कृष्ण की झांकी, नरसिंह भगवान और हिरण्यकश्यप की झांकी, पंचमुखी हनुमान, हनुमान की सजीव झांकी, भगवान राम सीता और हनुमान की झांकी समेत अनेक निर्जीव स्वचालित सजीव झांकी, डीजे डांस आदि शोभायात्रा के आकर्षण रहे ! दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू हुई यह यात्रा सुबह तड़के वापस अपने स्थान माँ मंशा देवी मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी ! सबसे पीछे मां मंशा देवी का डोला चल रहा था ! इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ-साथ आसपास के थाना क्षेत्रों से भारी पुलिस बल और महिला पीएससी तैनात रहे।
बाइट- यशपाल आर्य, कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार
बाइट- राजेंद्र माहेश्वरी,आयोजकConclusion:
Last Updated : Oct 6, 2019, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.