काशीपुर: केंद्र सरकार द्वारा कोविड 19 की जारी गाइडलाइन्स के बीच काशीपुर में धार्मिक अनुष्ठान के साथ मां मनसा देवी का डोला निकाला गया. इस दौरान प्रशासनिक दिशा निर्देशों का विशेष रूप से ख्याल रखा गया. इस यात्रा में श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन करने के साथ ही पुष्प वर्षा कर डोला का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल पहुंचे पैतृक गांव, घर बनाने की जताई इच्छा
आपको बताते चलें कि देवभूमि उत्तराखंड में मां मनसा देवी की शोभा यात्रा कई दशक से भव्य रूप से निकलती आ रही है, लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते डोला यात्रा भव्य रूप में नहीं निकल पायी. कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए मां का डोला मोहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर प्रांगण से धूमधाम से निकाला गया और मां चामुंडा मंदिर पहुंची.
नियमानुसार 200 व्यक्ति ही डोला यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान किसी भी प्रकार की झांकी, डीजे, बैंड, ढोल-नगाड़े आदि नहीं निकाला गया. इस दौरान मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला.