रुद्रपुर: कुमाऊं एसटीएफ टीम ने पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. साल 2014 में पन्तनगर थाने क्षेत्र में कैश वैन से 15 लाख लूट और गार्ड की हत्या के मामले में बदमाश वांछित चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, बदमाश पर हत्या, लूट और फिरौती मांगने के करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
पढ़ें-एयर अटैक के बाद उत्तराखंड की पुलिस हुई चौकन्नी, बढ़ाई गई बॉर्डर पर चौकसी
बता दें साल 2014 में थाना पंतनगर क्षेत्र अंतर्गत एक ATM में कैश डालने आई वैन से 15 लाख की लूट और गार्ड की हत्या का मास्टरमाइंड निशांत उर्फ चीनू फरार चल रहा था. पुलिस ने इस घटना में चार अभियुक्तों को चिह्नित किया गया था. जिसमें से दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. जबकि, एक अन्य बदमाश को पुलिस ने दिल्ली में एनकाउंटर कर मार गिराया था. कुमाऊं एसटीएफ इंचार्ज एमपी सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मास्टरमाइंड निशांत उर्फ चीनू निवासी थाना बाबरी, जिला शामली को मंगलवार को STF टीम ने रुद्रपुर बाईपास नगला से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था.
पुलिस के मुताबिक, इनामी बदमाश निशांत पर आर्म्स एक्ट व 2007 में थाना बाबरी जिला शामली में एक हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है. वहीं, निशांत ने 2008 में थाना रमाला जिला बागपत में एक हत्या को अंजाम दिया था. बदमाश ने 2011 में अपने साथियों के साथ मिलकर थाना शाहाबाद जिला रामपुर में भी एक कैश वैन 70 लाख की लूट की थी और गार्ड को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. वहीं, 2016 में थाना बाबूगढ़ में भी आरोपी ने एक कार भी लूटी थी.