गदरपुर: देशभर में धूमधाम से लोहड़ी पर्व मनाया जा रहा है. उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र में भी लोहड़ी पर्व पर लोगों में उत्साह देखने को मिला. यहां स्थानीय लोगों ने खुली जगह पर लोहड़ी जलाकर एक-दूसरे को बधाई दी.
लोहड़ी जलाने के दौरान लोगों ने पवित्र अग्नि में गजक, मूंगफली, मक्का, तिल और रेवरी को डालकर उसकी परिक्रमा की. फिर आग के पास घेरा बनाकर दुल्ला भट्टी की कहानी सुनाई. इसके बाद लोग गीत पर जमकर नाचे और एक-दूसरे को गले गलकर लोहड़ी पर्व की बधाई दी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः पांच फीट बर्फ में 'भगवा' भरोसे साधू, -13 डिग्री तापमान में कर रहा तपस्या
बता दें कि लोहड़ी का त्योहार मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है. ये पंजाबियों का मुख्य त्यौहार है. इस दिन प्रकृति को धन्यवाद देने के लिए लोग लोहड़ी पर्व मनाते हैं. इस दिन सिख समुदाय के लोग फसल अच्छी होने की खुशी मनाते हैं.