गदरपुर: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन किया गया है. लेकिन इससे गरीबों के सामने मुसीबत भी खड़ी हो गई है. जो लोग घरों से अपनी रोजी-रोटी की तलाश में निकले थे. वह लोग जगह-जगह फंसे हुए हैं. अब इन लोगों को अपने घर लौटने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है. इसका नजारा ऊधमसिंह नगर में भी देखने को मिल रहा है.
बता दें कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रात 12 बजे लॉकडाउन करने का आदेश दिया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि जो जहां है वह वहीं रहे. लॉकडाउन के दौरान ट्रांसपोर्ट का कोई साधन नहीं चलेगा. न ही कोई दफ्तर और न कोई बाजार खुलेगा. सबको अपने घरों में ही रहना पड़ेगा. लेकिन लॉकडाउन के चलते गरीब व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. तीन दिन से देहरादून से लगातार पैदल चल रहे कई मजदूर उधमसिंह नगर पहुंचे हैं. ये सभी लोग देहरादून से शाहजहांपुर 500 किलोमीटर की दूरी तय कर जाने वाले हैं. ये सभी तीन दिन से भूखे-प्यासे हैं.
पढ़े: देहरादून: घंटों से भूखे-प्यासे पैदल चल रहे मजदूरों की सुनो 'सरकार', लगा रहे मदद की गुहार
कोरोना के चलते गरीब मजदूरों की हालत काफी खराब है. देहरादून से 250 किलोमीटर की दूरी तय करके उधम सिंह नगर तक पहुंचे मजदूरों की सुध प्रशासन ने नहीं ली है.