रुद्रपुर: नगर के जाफरपुर क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन के चपेट में आकर लाइनमैन की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
बता दें कि लाइनमैन वीर सिंह काशीपुर स्थित जाफरपुरगांव में ट्रांसफॉर्मर का जंपर ठीक करने के लिए गया हुआ था. उसने पोल में चढ़ने से पहले पॉवर हाउस में फोन कर सट डाउन करने को भी कहा था. लेकिन पॉवर हाउस में तैनात कर्मचारी ने काशीपुर लाइन की जगह किसी अन्य लाइन को सट डाउन कर दिया. जैसे ही वीर सिंह पोल में चढ़ा वो 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर नीचे गिर गया. आनन फानन में लाइनमैन वीर सिंह को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
पढ़ें- चारधाम यात्रा: हार्टअटैक से बदरीनाथ और केदारनाथ में 2 श्रद्धालुओं की मौत
बताया जा रहा है मृतक वीर सिंह शारदा कॉलोनी का रहने वाला था और पिछले 10 सालों से संविदा कर्मचारी के रूप में विद्युत विभाग में काम कर रहा था. सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं, एसडीओ विनोद कुमार ने बताया कि कर्मचारी काशीपुर रोड में 11 हजार की लाइन में काम कर रहा था. इस दौरान करंट की चपेट में आकर उसके मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.