ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर की 15 शराब की दुकानों का लाइसेंस होगा निरस्त, जानें क्यों - liquor shops of Udham Singh Nagar will be canceled

उधमसिंह नगर आबकारी विभाग जल्द जिले की 15 शराब की दुकानों का लाइसेंस निरस्त करने जा रहा है. इन दुकानों का 28 करोड़ रुपए का अधिभार अभी बकाया है. जिस कारण विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

Liquor shops license canceled
शराब की दुकानों का लाइसेंस रद्द
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 4:52 PM IST

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर में आबकारी विभाग (Excise Department) शराब की दुकानों का अधिभार ना जमा करने वाली 15 दुकानों का लाइसेंस (License of 15 shops revoked) निरस्त करने जा रहा है. इन दुकानों का 28 करोड़ रुपए का अधिभार बकाया है. विभाग की ओर से समय-समय पर इन दुकानों की निकासी भी रोकी गई थी. लेकिन विभाग के दबाव का इन शराब कारोबारियों पर कोई असर नहीं दिख रहा है.

उधमसिंह नगर में आबकारी विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते सरकार को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिले में संचालित 15 शराब की दुकानों पर करीब 28 करोड़ रुपए का अधिभार बकाया है. इसके अलावा जिले में 10 दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया है. इससे भी सरकार को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर जिले में ईंधन की किल्लत, सात में से तीन पंपों पर ही मिल रहा तेल

आबकारी विभाग के मुताबिक, बकाया नहीं देने वाली 15 दुकानों का आवंटन निरस्त करने की संस्तुति जिलाधिकारी से की गई है. इसके बाद अन्य कानूनी प्रक्रिया से बकाया वसूला जाएगा. जिले की 9 अंग्रेजी शराब की दुकान और 6 देशी शराब की दुकान पर कार्रवाई की जा रही है.

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर में आबकारी विभाग (Excise Department) शराब की दुकानों का अधिभार ना जमा करने वाली 15 दुकानों का लाइसेंस (License of 15 shops revoked) निरस्त करने जा रहा है. इन दुकानों का 28 करोड़ रुपए का अधिभार बकाया है. विभाग की ओर से समय-समय पर इन दुकानों की निकासी भी रोकी गई थी. लेकिन विभाग के दबाव का इन शराब कारोबारियों पर कोई असर नहीं दिख रहा है.

उधमसिंह नगर में आबकारी विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते सरकार को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिले में संचालित 15 शराब की दुकानों पर करीब 28 करोड़ रुपए का अधिभार बकाया है. इसके अलावा जिले में 10 दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया है. इससे भी सरकार को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर जिले में ईंधन की किल्लत, सात में से तीन पंपों पर ही मिल रहा तेल

आबकारी विभाग के मुताबिक, बकाया नहीं देने वाली 15 दुकानों का आवंटन निरस्त करने की संस्तुति जिलाधिकारी से की गई है. इसके बाद अन्य कानूनी प्रक्रिया से बकाया वसूला जाएगा. जिले की 9 अंग्रेजी शराब की दुकान और 6 देशी शराब की दुकान पर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.