ETV Bharat / state

काशीपुर के कौशांबी में खत्‍म हुआ गुलदार का आतंक, पिंजरे में हुआ कैद

काशीपुर में मानपुर रोड स्थित कौशांबी कॉलोनी (Kashipur Kaushambi Colony) में दहशत का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद (leopard trapped in forest dept cage) हो गया है. गुलदार के पिंजरे में फंसने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. गुलदार को रेस्क्यू (Forest Department Leopard Rescue) करने के बाद वन विभाग की टीम ने फाटो रेंज के जंगलों में छोड़ दिया है.

kashipur kaushambi colony
kashipur kaushambi colony
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 7:36 AM IST

Updated : Sep 10, 2022, 10:44 AM IST

काशीपुर: लंबे समय से दहशत का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद (leopard trapped in forest dept cage) हो गया है. ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग द्वारा गांव में लगाए गए पिंजरे में गुलदार के फंसने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. गुलदार को रेस्क्यू (Forest Department Leopard Rescue) करने के बाद वन विभाग की टीम ने फाटो रेंज के जंगलों में छोड़ दिया है.

काशीपुर में मानपुर रोड स्थित कौशांबी कॉलोनी (Kashipur Kaushambi Colony) में पिछले काफी समय से गुलदार की धमक के चलते लोग दहशत (Kaushambi Colony Leopard Terror) में थे. गुलदार आए दिन दिख रहा था और कुत्तों को निवाला बना रहा था. गुलदार की चहलकदमी से कॉलोनीवासी दहशत के साये में जीने को मजबूर थे. वन विभाग (Kashipur Forest Department) के द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए कौशांबी कॉलोनी में पिंजरा लगाया गया था, बीते दिनों जिसमें गुलदार फंस भी गया था. लेकिन वन विभाग की लापरवाही के चलते गुलदार पिंजरे से भाग गया था. जिसके बाद काशीपुर वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कॉलोनी में अन्य जगहों पर भी पिंजरे लगाए.
पढ़ें-पिथौरागढ़: आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में हुआ कैद

बीते देर रात काशीपुर रेंज स्टाफ द्वारा वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर ललित कुमार आर्य के नेतृत्व में पिजरे में फंसे गुलदार को टीम द्वारा सफल रेस्क्यू किया गया. गुलदार का सफल रेस्कयू करने वाली टीम में वन दरोगा बृजेश शर्मा, सरजीत सिंह, वन आरक्षी संदीप सिंह, गोविंद प्रसाद, नवीन चन्द्र, सुरेश चंद्र आदि थे. गुलदार के पिंजरे में फंसने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. गुलदार को रेस्क्यू (Forest Department Leopard Rescue) करने के बाद वन विभाग की टीम ने फाटो रेंज के जंगलों में छोड़ दिया है.

काशीपुर: लंबे समय से दहशत का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद (leopard trapped in forest dept cage) हो गया है. ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग द्वारा गांव में लगाए गए पिंजरे में गुलदार के फंसने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. गुलदार को रेस्क्यू (Forest Department Leopard Rescue) करने के बाद वन विभाग की टीम ने फाटो रेंज के जंगलों में छोड़ दिया है.

काशीपुर में मानपुर रोड स्थित कौशांबी कॉलोनी (Kashipur Kaushambi Colony) में पिछले काफी समय से गुलदार की धमक के चलते लोग दहशत (Kaushambi Colony Leopard Terror) में थे. गुलदार आए दिन दिख रहा था और कुत्तों को निवाला बना रहा था. गुलदार की चहलकदमी से कॉलोनीवासी दहशत के साये में जीने को मजबूर थे. वन विभाग (Kashipur Forest Department) के द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए कौशांबी कॉलोनी में पिंजरा लगाया गया था, बीते दिनों जिसमें गुलदार फंस भी गया था. लेकिन वन विभाग की लापरवाही के चलते गुलदार पिंजरे से भाग गया था. जिसके बाद काशीपुर वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कॉलोनी में अन्य जगहों पर भी पिंजरे लगाए.
पढ़ें-पिथौरागढ़: आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में हुआ कैद

बीते देर रात काशीपुर रेंज स्टाफ द्वारा वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर ललित कुमार आर्य के नेतृत्व में पिजरे में फंसे गुलदार को टीम द्वारा सफल रेस्क्यू किया गया. गुलदार का सफल रेस्कयू करने वाली टीम में वन दरोगा बृजेश शर्मा, सरजीत सिंह, वन आरक्षी संदीप सिंह, गोविंद प्रसाद, नवीन चन्द्र, सुरेश चंद्र आदि थे. गुलदार के पिंजरे में फंसने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. गुलदार को रेस्क्यू (Forest Department Leopard Rescue) करने के बाद वन विभाग की टीम ने फाटो रेंज के जंगलों में छोड़ दिया है.

Last Updated : Sep 10, 2022, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.