ETV Bharat / state

खेत की बाढ़ में लगाए क्लच वायर में फंसा गुलदार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - khatima forest department

खटीमा के टनकपुर में एक गुलदार खेत की बाउंड्री पर लगाए गए क्लच वायर में फंस गया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू किया.

khatima
खेत के क्लच वॉयर में फंसा गुलदार
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 3:07 PM IST

खटीमाः टनकपुर में खेत की बाउंड्री पर लगाए गए क्लच वायर में गुलदार फंस गया. खेत में गुलदार के फंसने की सूचना पर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने गुलदार को रेस्क्यू किया और खेत स्वामी को हिरासत में ले लिया है.

पढ़ें- देहरादून के झाझरा में फंदे में फंसा गुलदार, रेस्क्यू कर चिड़ियाघर ले जाया गया

मिली जानकारी के अनुसार, टनकपुर के छीनी गोट इलाके में खेत की बाउंड्री पर लगाए क्लच वायर के फंदे में गुलदार फंस गया. सूचना पर खटीमा वन विभाग की टीम चिकित्सकों के साथ गुलदार को रेस्क्यू करने पहुंची. गुलदार को बेहोश कर पिंजरे में डालकर ले जाया गया. साथ ही खेत की बाउंड्री में क्लच वायर लगाने के आरोप में खेत स्वामी को गिरफ्तार किया गया.

रेंजर राजेन्द्र मनराल ने बताया कि खेत में गुलदार फंसने की सूचना पर एसडीओ खटीमा उप वन प्रभाग बाबू लाल और उनकी टीम ने गुलदार को फंदे से बाहर निकाला. उसे ट्रैंकुलाइज कर लिया गया है. साथ ही खेत स्वामी को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि खेत में क्लच वायर किसने लगाया? इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

खटीमाः टनकपुर में खेत की बाउंड्री पर लगाए गए क्लच वायर में गुलदार फंस गया. खेत में गुलदार के फंसने की सूचना पर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने गुलदार को रेस्क्यू किया और खेत स्वामी को हिरासत में ले लिया है.

पढ़ें- देहरादून के झाझरा में फंदे में फंसा गुलदार, रेस्क्यू कर चिड़ियाघर ले जाया गया

मिली जानकारी के अनुसार, टनकपुर के छीनी गोट इलाके में खेत की बाउंड्री पर लगाए क्लच वायर के फंदे में गुलदार फंस गया. सूचना पर खटीमा वन विभाग की टीम चिकित्सकों के साथ गुलदार को रेस्क्यू करने पहुंची. गुलदार को बेहोश कर पिंजरे में डालकर ले जाया गया. साथ ही खेत की बाउंड्री में क्लच वायर लगाने के आरोप में खेत स्वामी को गिरफ्तार किया गया.

रेंजर राजेन्द्र मनराल ने बताया कि खेत में गुलदार फंसने की सूचना पर एसडीओ खटीमा उप वन प्रभाग बाबू लाल और उनकी टीम ने गुलदार को फंदे से बाहर निकाला. उसे ट्रैंकुलाइज कर लिया गया है. साथ ही खेत स्वामी को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि खेत में क्लच वायर किसने लगाया? इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.