खटीमा: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में बीते कुछ दिनों से गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए है. शनिवार शाम को भी यूपी सीमा से लगे चंदेली गांव में गुलदार ने गाय को अपना निवाला बनाया. इससे पहले छह फरवरी को गुलदार ने एक महिला पर भी हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
पढ़ें- 10 घंटे बाद खुल सका गंगोत्री हाईवे, अब भी बिजली बहाली का इंतजार
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम को गाय खेत में चर रही थी. तभी गुलदार ने गाय पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. खटीमा वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग को टीम को खेतों में गुलदार के पैर के निशान मिले हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि शाम को घर से बाहर न निकले.