ETV Bharat / state

गुलजारपुर में तेंदुए ने कुत्ते को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण - leopard attack dog in Guljarpur

गुलजारपुर गांव में तेंदुए ने एक कुत्ते को अपना निवाला बनाया. जिसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

leopard-attack-dog-in-guljarpur-village
गुलजारपुर में तेंदुए ने कुत्ते को बनाया निवाला
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 12:08 PM IST

काशीपुर: पिछले काफी दिनों से काशीपुर में तेंदुए का आतंक बना हुआ है. तेंदुआ आये दिन आबादी वाले क्षेत्रों में घुस आता है. जिसके कारण यहां के लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं. रविवार रात एक बार फिर से तेंदुए की दस्तक से लोग घबराये हुए हैं. रविवार को तेंदुए ने घर के बाहर टहल रहे एक कुत्ते को अपना निवाला बनाया. जिसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

बीती रात गुलजारपुर गांव के रहने वाले रिटायर्ड विंग कमांडर प्रगट सिंह के घर के आगे तेंदुए ने कुत्ते पर हमला कर दिया. तेंदुआ कुत्ते को घसीटते हुए अपने साथ जंगल की ओर ले गया. ये सारी घटना घर के पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इससे पहले जसपुर खुर्द की द्रोण विहार कालोनी में भी एक प्लॉट की दीवार फांदकर आए तेंदुए ने कुत्ते को अपना निवाला बनाने का प्रयास किया था.

गुलजारपुर में तेंदुए ने कुत्ते को बनाया निवाला.

पढ़ें- हल्द्वानी में 14 लाख की बाइक से कर रहे थे स्मैक की तस्करी !

डिग्री कालेज में भी तेंदुए की दस्तक देखी गई. कॉलेज परिसर में वन विभाग द्वारा लगाये गये कैमरे में तेंदुआ दिखाई दिया. मगर वह वन विभाग की टीम के हत्थे नहीं चढ़ा. वहींं, 23 जून को तेंदुए ने ग्राम पच्चावाला में भी एक कुत्ते को निवाला बनाया था.

पढ़ें-ACP घोटाले में रोडवेज के 11 अफसर पाए गए दोषी, रिकवरी के आदेश

वन विभाग के रेंजर एके सक्सेना ने लोगों से सर्तक रहने और रात के समय जानवरों को बाहर न छोड़ने की बात कही है. वन क्षेत्राधिकारी अभिलाष वीर सक्सेना के मुताबिक इस बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाता रहा है. उनके मुताबिक यह घटना रामनगर वन क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

काशीपुर: पिछले काफी दिनों से काशीपुर में तेंदुए का आतंक बना हुआ है. तेंदुआ आये दिन आबादी वाले क्षेत्रों में घुस आता है. जिसके कारण यहां के लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं. रविवार रात एक बार फिर से तेंदुए की दस्तक से लोग घबराये हुए हैं. रविवार को तेंदुए ने घर के बाहर टहल रहे एक कुत्ते को अपना निवाला बनाया. जिसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

बीती रात गुलजारपुर गांव के रहने वाले रिटायर्ड विंग कमांडर प्रगट सिंह के घर के आगे तेंदुए ने कुत्ते पर हमला कर दिया. तेंदुआ कुत्ते को घसीटते हुए अपने साथ जंगल की ओर ले गया. ये सारी घटना घर के पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इससे पहले जसपुर खुर्द की द्रोण विहार कालोनी में भी एक प्लॉट की दीवार फांदकर आए तेंदुए ने कुत्ते को अपना निवाला बनाने का प्रयास किया था.

गुलजारपुर में तेंदुए ने कुत्ते को बनाया निवाला.

पढ़ें- हल्द्वानी में 14 लाख की बाइक से कर रहे थे स्मैक की तस्करी !

डिग्री कालेज में भी तेंदुए की दस्तक देखी गई. कॉलेज परिसर में वन विभाग द्वारा लगाये गये कैमरे में तेंदुआ दिखाई दिया. मगर वह वन विभाग की टीम के हत्थे नहीं चढ़ा. वहींं, 23 जून को तेंदुए ने ग्राम पच्चावाला में भी एक कुत्ते को निवाला बनाया था.

पढ़ें-ACP घोटाले में रोडवेज के 11 अफसर पाए गए दोषी, रिकवरी के आदेश

वन विभाग के रेंजर एके सक्सेना ने लोगों से सर्तक रहने और रात के समय जानवरों को बाहर न छोड़ने की बात कही है. वन क्षेत्राधिकारी अभिलाष वीर सक्सेना के मुताबिक इस बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाता रहा है. उनके मुताबिक यह घटना रामनगर वन क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.