खटीमा: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीबों पर पड़ी है, खासकर दिहाड़ी मजदूरों पर. ऐसे में तेलंगाना में फंसे खटीमा के मजदूरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधायक पुष्कर धामी से मदद की गुहार लगाई है.
जानकारी के अनुसार वीडियो में बोल रहे मजदूर का नाम प्रभु है. वीडियो में दिख रहे सभी मजदूर खटीमा के सिसैया मेलाघाट गांव के निवासी हैं. वीडियो के जरिए मजदूरों ने घर वापसी की मांग की है. साथ ही भोजन की व्यवस्था भी सही तरीके से ना होने की बात कही है.
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन पर मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी की चर्चा, CM त्रिवेंद्र ने दी उत्तराखंड की जानकारी
मजदूरों ने वीडियो में दिखाया है कि आंधी की वजह से जहां वे रह रहे हैं, उस जगह की छत उड़ गई है, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस बारे में विधायक पुष्कर धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री से इस मामले में बात की गई है. सरकार अन्य राज्य में फंसे मजदूरों को उत्तराखंड लाए जाने पर गंभीरता से विचार कर रही है.