गदरपुर: प्रदेश में 21 दिनों तक लॉक डाउन चल रहा है. ऐसे में क्षेत्र में स्थित ईट भट्टों पर बाल मजदूरों द्वारा कार्य कराने की सूचना श्रम विभाग को मिली. जिसके बाद श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस दौरान शिकायत झूठी पाई गई. श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि यहां पर लॉक डाउन के बाद से ही काम ठप है.
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने गदरपुर पहुंचकर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होने वाले ईट भट्टों की जांच की. बता दें कि गदरपुर क्षेत्र के आस-पास लगभग एक दर्जन ईंट भट्टे संचालित होते हैं. जहां पर वर्तमान में लॉक डाउन के बावजूद कुछ बाल मजदूरों से कार्य कराने की शिकायत बीते दिनों श्रम विभाग को मिली. जिसके बाद श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. इस दौरान वहां पर उन्होंने सब कुछ ठीक पाया.
ये भी पढ़ें: गदरपुर: तहसील प्रशासन ने गरीबों को बांटी राहत सामग्री, तहसीलदार ने लोगों से की अपील
श्रम प्रवर्तन अधिकारी एच आर आर्य ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान श्रम विभाग को ईंट भट्टे पर कार्य कराने की सूचना मिली थी. जिसके बाद आज यानि शनिवार को मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया. यहां पर कोई मजदूर कार्य नहीं कर रहा था. मजदूरों ने बताया कि उनके बच्चे पास के आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ते हैं लेकिन लॉक डाउन होने की वजह से बच्चे घर में हैं. श्रम प्रवर्तन अधिकारी एच आर आर्य ने बताया कि इन ईंट भट्टे पर कोई भी कमी नहीं पायी गई है.