खटीमा: श्रम विभाग द्वारा खटीमा नगर पालिका सहित सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में तैनात सफाई कर्मचारियों के वेतन का सत्यापन किया जा रहा है. यह सत्यापन केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा किया जा रहा है.
केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा श्रम विभाग को एक पत्र लिखा है. जिसमें जिले के समस्त सरकारी कार्यालय, निजी संस्थान और प्राइवेट फैक्ट्रियों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन का सत्यापन करने को कहा गया है. ताकि सफाई कर्मचारियों को सरकारी मानक के अनुसार 350 रुपये वेतन दिलाया जा सके.
पढ़ें: 'राहत' न बन जाए 'आफत' ! गर्मी से बचने के लिए बच्चे नदी में लगा रहे जोखिम भरी छलांग
वहीं श्रम अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग को शिकायत मिल रही थी कि उधम सिंह नगर जनपद में सफाई कर्मियों को मानक के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है. आयोग की शिकायत मिलने पर नगर पालिका खटीमा में जांच के लिए आई हैं. इस दौरान सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर कमियां आती है तो आगे की कार्रवाई आयोग के आदेशानुसार की जाएगी.