खटीमा: कुमाऊं यूनिवर्सिटी की अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हो गई है. इस प्रतियोगिता में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. उद्घाटन मुकाबला रामनगर व दोसापानी डिग्री कॉलेज के मध्य खेला गया. जिसमें रामनगर डिग्री कॉलेज ने जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें-50KM के दायरे में है सिर्फ एक प्रदूषण जांच केंद्र, वाहन चालक हो रहे परेशान
कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा व खटीमा डिग्री कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी गुरविंदर सिंह की देखरेख में अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में आयोजन हो रहा है.
ये टीमें ले रहीं हिस्सा -
⦁ खटीमा
⦁ रुद्रपुर
⦁ हल्द्वानी
⦁ काशीपुर
⦁ अल्मोड़ा
⦁ भिकियासैंण
⦁ दोसापनीव
⦁ रामनगर समेत 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.