काशीपुर: कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है. ऐसे में घाटे से गुजर रहा कुमाऊं मंडल विकास निगम अपनी आय के बढ़ाने के लिए कुमाऊं में कई स्थानों पर पेट्रोल पंप लगाने जा रहा है.
काशीपुर पहुंचे कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने बताया कि वर्तमान में निगम को भी आर्थिक नुकसान से गुजरना पड़ रहा है. इसके चलते निगम अपनी आय के स्रोत बढ़ाने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि माइनिंग में अच्छी उन्नति हुई है, जिसके चलते सात नए पट्टे स्वीकृत हुए हैं. साथ ही पेट्रोल पंप पर बोर्ड से सहमति मिल चुकी है. शासन स्तर पर एनओसी की प्रक्रिया गतिमान है.
पढ़ें- विकास दुबे एनकाउंटर: गढ़वाल आईजी ने कहा- यूपी पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराना सही नहीं
उन्होंने बताया कि पहले फेज में 20 पेट्रोल पंप लगाने की योजना है. उन्होंने बताया कि इसमें खुद की जमीन या सरकारी जमीन पर आउटलेट लगाए जाने को प्राथमिकता दी जा रही है. निगम की साख अच्छी होने से इसमें सफलता मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने काशीपुर के द्रोणा सागर और गिरीताल के सौंदर्यीकरण की भी बात कही है.