रुद्रपुर: धनतेरस के दिन किन्नर समाज की मुखिया से दिन दहाड़े हुई लूट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. गुस्साए किन्नरों ने पुलिस पर उनके साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए कोतवाली में धरना दिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर बदमाशों को शह देने का आरोप भी लगाया. हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों ने मामले को जैसे तैसे शांत कराया.
सोमवार दोपहर किन्नर समाज कोतवाली पहुंचा. इस दौरान कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने भूरा किन्नर को अलग ले जाकर बताया कि शिकायत में पैसा अधिक लिखवाया है, जबकि बैग में मात्र 40 हजार रुपए थे. इससे गुस्साए किन्नर कोतवाली में धरने पर बैठ गए. हालांकि कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने उनको समझने का प्रयास भी किया, लेकिन वे लोग नहीं माने.
ये भी पढ़ें : भारत-नेपाल बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट, पहले ही दिन 18 नेपाली नागरिक निकले कोरोना संक्रमित
किन्नरों का आरोप है कि पुलिस पहले तो घटना ही मानने को तैयार नहीं थी और अब पुलिस का कहना है कि उनके द्वारा पैसा ज्यादा लिखवाया गया है. उन्होंने कहा की पुलिस चोरों की भाषा बोल रही है. ऐसे में उनको न्याय की उम्मीद किच्छा पुलिस से नहीं है. हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप करने पर जैसे तैसे मामले को शांत कराया. सीओ अमित कुमार ने बताया कि किन्नरों के मुखिया के साथ हुई लूट को लेकर किन्नर कोतवाली में आये थे. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियो को पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा.