ETV Bharat / state

लेह में पेट्रोलिंग के दौरान हुआ हादसा, गोरखा रेजीमेंट का जवान शहीद - young martyr in Leh

लेह में पेट्रोलिंग के दौरान किच्छा निवासी जवान देव बहादुर शहीद हो गया. जवान के शहीद होने की खबर से किच्छा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

martyr Dev Bahadur
शहीद देव बहादुर
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 2:39 PM IST

रुद्रपुर : उत्तराखंड का एक और जवान शहीद हो गया है. गोरखा रेजीमेंट में तैनात जवान देव बहादुर का लद्दाख में पेट्रोलिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया था. वहीं, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. देव बहादुर की शहादत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, देव बहादुर साल 2016 में सेना में भर्ती हुआ थे. शहीद के घर मे लोगों का तांता लगा हुआ है.

गोरखा रेजीमेंट के जवान देव बहादुर लेह में शहीद,

उधम सिंह नगर के किच्छा तहसील के गौरीकला गांव निवासी देव बहादुर आज सुबह शहीद हो गए. शहीद देव बहादुर के परिजनों ने बताया कि बीती देर रात देव बहादुर के हेडक्वार्टर से एक फोन आया, जिसमें बताया गया था कि पेट्रोलिंग के दौरान देव बहादुर घायल हो गया है. वहीं, जब शहीद के बड़े भाई किशन बहादुर जो खुद सेना में है, उन्होंने सेना से संपर्क किया तो पता चला कि देव बहादुर इलाज के दौरान शहीद हो गया है.

ये भी पढ़ें- CM ने अपने आवास के आसपास सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, लोगों को दिया संदेश

किच्छा के लाल देव बहादुर के शहीद होने की सूचना मिलने पर पूरे जनपद और किच्छा में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार, शहीद देव बहादुर लेह में तैनात थे. देव बहादुर ने घर पर आखिरी बार पेट्रोलिंग पर जाते समय परिजनों से बात की थी. परिजन देव बहादुर के शादी के लिए लड़की भी ढूंढ रहे थे.

रुद्रपुर : उत्तराखंड का एक और जवान शहीद हो गया है. गोरखा रेजीमेंट में तैनात जवान देव बहादुर का लद्दाख में पेट्रोलिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया था. वहीं, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. देव बहादुर की शहादत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, देव बहादुर साल 2016 में सेना में भर्ती हुआ थे. शहीद के घर मे लोगों का तांता लगा हुआ है.

गोरखा रेजीमेंट के जवान देव बहादुर लेह में शहीद,

उधम सिंह नगर के किच्छा तहसील के गौरीकला गांव निवासी देव बहादुर आज सुबह शहीद हो गए. शहीद देव बहादुर के परिजनों ने बताया कि बीती देर रात देव बहादुर के हेडक्वार्टर से एक फोन आया, जिसमें बताया गया था कि पेट्रोलिंग के दौरान देव बहादुर घायल हो गया है. वहीं, जब शहीद के बड़े भाई किशन बहादुर जो खुद सेना में है, उन्होंने सेना से संपर्क किया तो पता चला कि देव बहादुर इलाज के दौरान शहीद हो गया है.

ये भी पढ़ें- CM ने अपने आवास के आसपास सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, लोगों को दिया संदेश

किच्छा के लाल देव बहादुर के शहीद होने की सूचना मिलने पर पूरे जनपद और किच्छा में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार, शहीद देव बहादुर लेह में तैनात थे. देव बहादुर ने घर पर आखिरी बार पेट्रोलिंग पर जाते समय परिजनों से बात की थी. परिजन देव बहादुर के शादी के लिए लड़की भी ढूंढ रहे थे.

Last Updated : Jul 19, 2020, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.