रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली पुलिस ने मामूली विवाद में पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि विवाद के बाद महिला अपने मायके में रह रही थी. मायके में रहते उसे करीब 8 माह हो गए थे. आरोप है कि विवाद के चलते आरोपी रिजवान ससुराल पहुंचा और चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी.
जेल भेजा गया पत्नी का हत्यारा: पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पति रिजवान को किच्छा मजार के पास से गिरफ्तार किया था. आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.
पत्नी पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार: सीओ ओम प्रकाश ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कल कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि पति ने पत्नी को चाकू मार कर घायल कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. देर रात इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मृतका फरजाना के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ें: Drug Smuggling: गदरपुर में 20 लाख की अफीम के साथ यूपी के दो तस्कर अरेस्ट
मजार के पास से गिरफ्तार हुआ रिजवान: देर रात आरोपी पति को किच्छा पुलिस ने हल्द्वानी रोड मजार के पास से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी रिजवान ने बताया कि दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इसके कारण उसकी पत्नी आठ माह से मायके में रह रही थी. कई बार वह मिलने भी गया, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया. जिससे नाराज होकर वो अपने ससुराल पहुंचा. इसी दौरान उसने पत्नी पर चाकू से कई बार हमला किया. चाकू से हुए हमले के कारण फरजाना लहूलुहान हो गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.