रुद्रपुर: स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से एक कार्यक्रम में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने 60 मजदूरों को साइकिल वितरित की. इस दौरान उन्होंने ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर ट्रस्ट द्वारा समाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने चाहिए.
उन्होंने कहा कि, सभी मजदूर देश के विकास की रीढ़ की हड्डी है. उनके द्वारा मजदूरों को मजबूती प्रदान कर देश को सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है.
रुद्रपुर स्थित विधायक आवास पर स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. साइकिल वितरण के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने बताया कि स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से समाज सेवा का काम करता आ रहा है. ट्रस्ट के द्वारा निरंतर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, शिक्षा, रोजगार सृजन, किसानों और मजदूरों के हितों में कई कार्यक्रम किए गए हैं. साथ ही विधानसभा क्षेत्र में एक एंबुलेंस का निःशुल्क संचालन भी ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है.
पढ़ें: लक्सर: व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, 17 गैस सिलेंडर जब्त
विधायक राजेश शुक्ला ने ट्रस्ट ने कहा कि देश के विकास में मजदूर चुपचाप पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करते रहते हैं. इसलिए सभी का यह कर्तव्य है कि मजदूरों के हितों की चिंता कर उनका सहयोग करें. इसके लिए स्वर्गीय पंडित रामसुमेर शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन कर 60 जरूरमंद मजदूरों को साइकिल दी गईं हैं.