रुद्रपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में श्रमिक और असहाय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तमाम सामाजिक संगठन ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में किच्छा पुलिस का नाम भी जुड़ गया है. किच्छा में तैनात सब इंस्पेक्टर और सिपाही ने 15 परिवारों को गोद लिया है, जो लॉकडाउन और भविष्य में उनकी जरूरतों को पूरा करेंगे.
बता दें, एएसआई राजेंद्र प्रसाद और सिपाही अजय कुमार ने अपने स्तर से लगभग दो दर्जन से अधिक असहाय लोगों को पूरे लॉकडाउन के दौरान मदद करने का फैसला लिया गया है. 8 परिवारों को चिह्नित कर मदद भी की जा चुकी है. एएसआई राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि लॉकडाउन में उन्होंने ने 15 ऐसे परिवारों की मदद का बीड़ा उठाया है, जिनके घर कोई कमाने वाला व्यक्ति नहीं है.
पढ़ें- बदरीनाथ और केदारनाथ के रावलों को क्वॉरेंटाइन किए जाने पर संशय बरकरार
अभी तक आधा दर्जन से अधिक परिवारों को चिह्नित कर खाद्य सामग्री सहित जरूरत का सामान दिया जा चुका है. भविष्य में भी वो इनकी मदद करते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने सभी देशवासियों से अपने-अपने स्तर से जरूरतंदों की मदद करने की अपील की साथ ही लोगों से लॉकडाउन के पालन करने के लिए कहा है.