खटीमा: खटीमा पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है. शनिवार को पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
पढ़ें:एस्ट्रोनॉमर ने बताया- क्यों टूटा चंद्रयान-2 से संपर्क
पुलिस के मुताबिक, स्मैक तस्कर के पास से 12 ग्राम व चरस तस्कर के पास से 200 ग्राम बरामद हुआ. उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा की पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गये तस्करों में से एक न्यूरिया का रहने वाला है, जिसका नाम समसुद्दीन है. जबकि दूसरा तस्कर नानकमत्ता का रहने वाला सोना सिंह है.
खटीमा कोतवाली के संजय पाठक ने मीडिया को बताया कि पुलिस एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए है. जिसके तहत पुलिस लगातार छापेमारी कर तस्करों को पकड़ने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार को पकड़े गये दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. पुलिस का नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा.