खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार को लगने वाले लॉकडाउन पर एक अहम निर्णय लिया है. जिसके तहत अब सिर्फ तहसील खटीमा में ही पूर्ण लॉकडाउन लगेगा. दरअसल, खटीमा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
बता दें कि खटीमा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने कल और परसों यानी 8 और 9 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. लॉकडाउन के दौरान खटीमा में सिर्फ मेडिकल की दुकानें ही खुली रहेंगी और बाकी सभी प्रकार की आवश्यक सेवाएं भी बंद रहेगी.
पढ़े- IPS Vs MLA: विधायकों ने अधिकारी के काम पर खड़े किये सवाल, अपराधियों के साठ-गांठ का आरोप
वहीं, इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. खटीमा पुलिस द्वारा प्रशासन के इस आदेश की जानकारी पूरे नगरीय क्षेत्र में लाउडस्पीकर के द्वारा दी जा रही है.