खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में निजी विद्यालय सिटी कॉन्वेंट स्कूल के द्वारा महंगी लीड प्रकाशन की किताबें लगाए जाने के मामले में आक्रोशित अभिभावकों ने आज खटीमा तहसील पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. अभिभावकों की मांग पर एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी को दो दिन के अंदर सिटी कॉन्वेंट स्कूल द्वारा चलाई जा रही महंगी लीड किताबों को बंद कराने के लिए निर्देश दिये हैं. एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी को कहा सिटी कॉन्वेंट स्कूल द्वारा निजी प्रकाशन की महंगी किताबें बंद ना करने पर स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाए.
अभिभावकों ने किया प्रदर्शन: खटीमा में विगत पच्चीस दिनों से सिटी कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों के अभिभावक लगातार स्थानीय प्रशासन व शिक्षा विभाग से लीड प्रकाशन की महंगी किताबें हटाये जाने और एनसीईआरटी की किताबें लगाए जाने की मांग कर रहे हैं. लगातार प्रदर्शन किए जाने के बावजूद अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा सिटी कॉन्वेंट स्कूल के खिलाफ कार्रवाई न होने से आक्रोशित अभिभावकों ने खटीमा तहसील कार्यालय में सिटी कॉन्वेंट स्कूल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट को ज्ञापन सौंप कर सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे सिटी कॉन्वेंट स्कूल द्वारा चलाई जा रही महंगी लीड कोर्स की किताबें हटाए जाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ में वित्त नियंत्रक की मौत के बाद नींद से जागा प्रशासन, डीजीसीए की टीम पहुंची निरीक्षण करने
एसडीएम ने दिये कार्रवाई के निर्देश: अभिभावकों ने कहा कि सिटी कॉन्वेंट स्कूल द्वारा एनसीईआरटी की किताबों की जगह महंगी लीड प्रकाशन की किताबें लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. जिसके खिलाफ हमारे द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए आज मजबूर होकर हमने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया है. अपनी मांगों का एक पत्र उप जिलाधिकारी खटीमा को सौंपा है. वहीं अभिभावकों की मांग पर खटीमा के एसडीएम बिष्ट ने खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा को फोन पर निर्देशित किया कि दो दिन के अंदर सिटी कॉन्वेंट स्कूल द्वारा चलाए जा रही महंगी लीड प्रकाशन की किताबों को बंद कराया जाए. सरकार के एनसीईआरटी की किताबों को चलाए जाने के नियम का पालन ना करने पर स्कूल की मान्यता को रद्द करने की कार्रवाई की जाए.