खटीमाः उधमसिंह नगर जिले में खटीमा के मुख्य बाजार में सहकारिता विभाग की बिल्डिंग पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने की सूचना पर एसडीएम ने मौका मुआयना किया. एसडीएम ने सहकारिता विभाग के एडीओ कोऑपरेटिव को सरकारी बिल्डिंग से अवैध कब्जा हटाने और कब्जेधारकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए.
उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह सरकारी जमीनों और बिल्डिंगों पर भी अवैध कब्जा कर बैठे हैं. नया मामला खटीमा के मुख्य बाजार स्थित सहकारिता विभाग के कोऑपरेटिव बैंक की पुरानी बिल्डिंग का है. जहां एसडीएम ने पुरानी हो चुकी सहकारिता विभाग की बिल्डिंग का तोड़े जाने के लिए निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें पता चला इस बिल्डिंग पर दो लोगों द्वारा कई सालों से अवैध रूप से कब्जा किया है.
ये भी पढ़ेंः बिन बरसात दरक रहे पहाड़, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बोल्डर और मलबा गिरने से बाधित
एसडीएम ने एडीओ कोआपरेटिव से इस बिल्डिंग पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोगों से बिल्डिंग खाली कराने और उनके खिलाफ आवश्यक विभागीय कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए. एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट का कहना है कि खटीमा मुख्य चौक में सहकारिता विभाग की एक बिल्डिंग है जो काफी जर्जर हो चुकी है. सहकारिता विभाग की बिल्डिंग की लीज भी समाप्त हो चुकी है. इसको तोड़े जाने के लिए उन्होंने उसका निरीक्षण किया. उन्हें पता चला कि बिल्डिंग पर 2 लोगों द्वारा कई सालों से अवैध कब्जा कर निवास किया जा रहा है. इस पर उन्हें तत्काल एडीओ कोऑपरेटिव को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.