खटीमाः मार्च का महीना नजदीक आते ही राजस्व विभाग ने वसूली को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. शनिवार को उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में एसडीएम ने राजस्व अमीनों व बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें बैंक प्रबंधकों व राजस्व अमीनों को ऋण वसूली में सहयोग करने के निर्देश दिए.
बता दें कि सीमांत तहसील क्षेत्र में बैंक ऋण वसूली को लेकर एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने राजस्व अमीनों व बैंक प्रबंधकों की बैठक ली. बैठक में एसडीएम ने राजस्व अमीनों को ऋण वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही बैंक प्रबंधकों को राजस्व वसूली में अमीनों को सहयोग करने की भी एसडीएम द्वारा अपील की गई.
ये भी पढ़ेंः सतीश शर्मा की अस्थियां हरकी पैड़ी पर विसर्जित, राजीव गांधी के खास दोस्त थे कैप्टन
वहीं, एसडीएम निर्मला बिष्ट ने कहा कि खटीमा में ऋण वसूली को लेकर आज उनके द्वारा बैंक प्रबंधकों व राजस्व अमीनों की बैठक ली गई है. इसमे बैंक प्रबंधकों को ऋण वसूली में राजस्व कर्मियों को सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ऋण वसूली पर 10 प्रतिशत राजस्व कर सभी बैंक प्रबंधकों से समय से दिए जाने की बात कही गई है.