खटीमाः बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अब पुलिस ई-चालान का सहारा लेगी. शहर के मुख्य चौराहे और कंजाबाग तिराहे पर पुलिस ने पीटीजेट कैमरे लगाए हैं. अब शहर में ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वीडियो फुटेज की मदद से पुलिस ई-चालान करेगी.
पुलिस द्वारा लाख प्रयासों के बावजूद भी सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. कई बार तो पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान चालान से बचने के लिए वाहन चालकों द्वारा तेजी से वाहन चलाने से भी दुर्घटनाएं हो जाती हैं.
दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सीमांत क्षेत्र खटीमा में ई-चालान शुरू करने जा रही है. कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ई-चालान करेगी.
यह भी पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव: उत्तराखंड के 113 कॉलेजों में आज हो रहे मतदान, एक लाख से ज्यादा छात्र ले रहे हिस्सा
ई-चालान करने के लिए पुलिस ने कंजाबाग तिराहे और खटीमा मुख्य चौराहे पर हाई क्वालिटी के पीटीजेट कैमरे लगवाए हैं. पीटीजेट कैमरों की मदद से पुलिस द्वारा अब शहरी क्षेत्र में ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट समेत अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी. इसमें सीसीटीवी वीडियो के जरिए वाहन की पहचान की जाएगी और उनका ई-चालान भेजा जाएगा.