खटीमा: कोतवाली पुलिस को गौकशी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. खटीमा पुलिस ने 80 किलो गौ मांस के साथ पांच आरोपियों को पकड़ा है. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गौवंश पशु संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. कोतवाली खटीमा पुलिस को काफी समय से क्षेत्र में अवैध रूप से गौकशी करने की सूचनाएं मिल रही थी.
खटीमा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात खटीमा गोटिया में छापेमारी कर गौकशी करते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 80 किलो गौ मांस एवं काटने के औजार बरामद किए हैं.
पढ़ें: हरिद्वार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार कॉलगर्ल समेत सात अरेस्ट, Just Dial से चल रहा था धंधा
वहीं, पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. साथ ही क्षेत्र में किसी भी प्रकार के गौवंश पशु का अवैध रूप से वध नहीं होने दिया जाएगा.